
Wagner Chief Yevgeny Prigozhin
वैगनर ग्रुप (Wagner Group) की रूस (Russia) के प्रशासन के खिलाफ बगावत ने दुनियाभर को चौंका दिया था। किसी ने भी इस बात की उम्मीद नहीं की थी कि एक किराये की आर्मी दुनिया के सबसे शक्तिशाली माने जाने वाले लीडर्स रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के सामने आँख उठाएगी। पर येवगेनी प्रिगोझिन (Yevgeny Prigozhin) की लीडरशिप में वैगनर आर्मी ने यह कर दिखाया और पुतिन की टेंशन बढ़ा दी। हालांकि बेलारूस (Belarus) के राष्ट्रपति और पुतिन के दोस्त अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको (Alexander Lukashenko) ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाते हुए वैगनर आर्मी की बगावत को खत्म कर दिया। इसके साथ ही पुतिन ने वैगनर आर्मी के सभी लोगों को बेलारूस जाने की छूट भी दे दी। पर आज ही लुकाशेंको ने एक बड़ा और चौंका देने वाला खुलासा किया है।
प्रिगोझिन है रूस में
आज ही लुकाशेंको ने एक बड़ा खुलासा करते हुए सभी को चौंका दिया है। लुकाशेंको ने कहा है कि प्रिगोझिन इस समय बेलारूस में नहीं है, बल्कि रूस में ही है। ऐसे में लगता है कि प्रिगोझिन अब रूस वापस लौट चुका है।
यह भी पढ़ें- अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन हैं स्वीडन के नाटो में शामिल होने के लिए बेताब, जाहिर की इच्छा
कुछ दिन पहले ही की थी बेलारूस में होने की हुई थी पुष्टि
बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको ने कुछ दिन पहले ही प्रिगोझिन के बेलारूस में होने की पुष्टि की थी। साथ ही प्रिगोझिन के एक बिना खिड़की वाले कमरे में ठहरने की खबर भी सामने आई थी।
रूस में प्रिगोझिन की जान को खतरा
आज तक जिसने भी पुतिन की बगावत की है, उनमें से ज़्यादातर लोगों को मौत नसीब हुई है। इस वजह से प्रिगोझिन की जान को भी खतरा है। हाल ही में यूक्रेन (Ukraine) के सैन्य खुफिया विभाग के प्रमुख किरिलो बुडानोव (Kyrylo Budanov) ने एक बड़ा खुलासा किया है। बुड़ानोव ने खुलासा करते हुए कहा है कि प्रिगोझिन को मारने के लिए पुतिन साजिश रच रहे हैं। वहीं अमरीका की खुफिया एजेंसी सीआईए (CIA) के एक पूर्व अधिकारी ने भी प्रिगोझिन की जान को खतरा बताया है।
Published on:
06 Jul 2023 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
