1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या है आतंकी संगठन इस्लामिक जिहाद, जिसके हमले से तबाह हुआ गाज़ा का अस्पताल

Gaza Hospital Attack: गाज़ा में अल अहली अस्पताल पर हुए हमले में करीब 500 लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है और कई लोग घायल हुए हैं। इस हमले का आरोप इज़रायल पर लगाया गया था पर इज़रायल ने सबूत पेश करते हुए आतंकी संगठन इस्लामिक जिहाद को इस हमले के लिए ज़िम्मेदार ठहराया। ऐसे में मन में सवाल आता है कि क्या है आतंकी संगठन इस्लामिक जिहाद? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification
islamic_jihad_terrorist_group.jpg

Islamic Jihad terrorist group

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रहे युद्ध में अब गाज़ा पर हमले बढ़ने लगे हैं। हमास आतंकियों के गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से 7 अक्टूबर की सुबह इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स से हमला करने के बाद से शुरू हुए युद्ध में अब तक 4,700 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में इज़रायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं। घायलों का आंकड़ा इससे भी ज़्यादा है। पिछले दिनों में गाज़ा पर हमले बढ़े हैं और हाल ही में गाज़ा में अल अहली अस्पताल पर हुए हमले में करीब 500 लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है और कई लोग घायल हुए हैं। पहले इस हमले का आरोप इज़रायल पर लगाया गया था पर इज़रायल ने वीडियो और ऑडियो क्लिप को सबूत के तौर पर पेश करते हुए आतंकी संगठन इस्लामिक जिहाद को इस हमले के लिए ज़िम्मेदार ठहराया। ऐसे में मन में सवाल आना लाज़िमी है कि क्या है यह इस्लामिक जिहाद नाम का आतंकी संगठन? आइए जानते हैं।


क्या है इस्लामिक जिहाद?

हमास की ही तरह इस्लामिक जिहाद नाम का संगठन भी एक फिलिस्तीनी आतंकी संगठन है। यह भी इज़रायल के खिलाफ है। हालांकि इसका हमास से कोई भी कनेक्शन नहीं है, पर फिर भी दोनों संगठन कुछ मौकों पर एक-दूसरे का साथ देते हैं। इस्लामिक जिहाद नाम का आतंकी संगठन गाज़ा आधारित एक आतंकी संगठन है और गाज़ा का दूसरा सबसे बड़ा सशस्त्र संगठन है।

कब और क्यों हुई थी स्थापना?

इस्लामिक जिहाद नाम के आतंकी संगठन की स्थापना 1980 के दशक में हुई थी। इसकी स्थापना का मकसद गाज़ा स्ट्रिप को इज़रायल के कब्जे से आजाद कराना था।

कहाँ से मिलती है फंडिंग?

इस्लामिक जिहाद खुद के दम पर सभी काम नहीं कर सकता। उसे फंडिंग की ज़रूरत होती है। हमास की ही तरह इस्लामिक जिहाद को भी ईरान से फंडिंग मिलती है।


यह भी पढ़ें- ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक पहुंचे इज़रायल, इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति आइज़क हर्ज़ोग से करेंगे मीटिंग