9 December 2025,

Tuesday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूस ने निभाई पक्की दोस्ती, भारत को दिया ऐसा हथियार जो दुश्मन की मिसाइलों को बीच में ही कर देगा ध्वस्त

एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की क्षमता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह सैंकड़ों किमी दूर से दुश्मन की मिसाइल को देखते ही देखते हवा में ध्वस्त कर सकती है। इस मिसाइल सिस्टम के पार्ट भारत में आने शुरू हो गए हैं।  

2 min read
Google source verification

image

Ashutosh Pathak

Nov 14, 2021

s-400.jpg

नई दिल्ली ‌

रूस भारत को जल्द ही एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम देने जा रहा है। यही नहीं, कुछ एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम भारत पहुंचना शुरू भी हो चुके हैं।

फेडरल सर्विस फॉर मिलिट्री टेक्निकल कोऑपरेशन के निदेशक दिमित्री शुगेव के मुताबिक, रूस ने भारत को एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की आपूर्ति शुरू कर दी है। यह संस्थान रूसी सरकार का मुख्य रक्षा निर्यात नियंत्रण संगठन है।

यह भी पढ़ें:- अफगानिस्तान में कतर की मदद से अमरीका फिर बढ़ाएगा अपनी दखलंदाजी, दिसंबर से शुरू करने जा रहा काम

वहीं, भारतीय रक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार, एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम के पार्ट भारत पहुंचने लगे हैं और उन्हें पहले पश्चिम सीमा के करीब किसी एक स्थान पर तैनात किया जाएगा। ये वह इलाका होगा जहां से पाकिस्तान के साथ लगने वालीं पश्चिमी और उत्तरी सीमाओं के दोनों हिस्सों के खतरों से निपटा जा सकता है।

वायु रक्षा प्रणाली के हिस्सों को पहले पश्चिमी सीमा के करीब तैनात किया जाएगा। यहां से पश्चिमी और उत्तरी सीमाओं के दोनों हिस्सों पर पाकिस्तान और चीन के खतरों से निपटना जा सकता है। इस एयर डिफेंस सिस्टम के लिए भारत और रूस के बीच लगभग 35000 करोड़ रुपए का सौदा हुआ है। सौदे के तहत 400 किमी के हवाई रेंज से निपटने के लिए भारत को पांच स्क्वाड्रान मिलेंगे। इस साल के अंत तक पहली स्क्वाड्रन की डिलीवरी पूरी होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:- खुदाई के दौरान मिला अजीबो-गरीब कंकाल, वैज्ञानिकों ने कहा- आज तक ऐसा कुछ देखा नहीं

सूत्रों ने कहा कि उपकरण को समुद्री और हवाई दोनों मार्गों से भारत लाया जा रहा है। देश में पहले स्क्वाड्रान की तैनाती के बाद वायुसेना देश के भीतर अपने कर्मियों की ट्रेनिंग के लिए संसाधन उपलब्ध कराने के साथ-साथ इसकी तैनाती को लेकर पूर्वी सीमाओं पर भी ध्यान देना शुरू कर देगी। भारतीय वायु सेना के कुछ अधिकारी और कर्मी एस-400 को ऑपरेट करने के लिए रूस में ट्रेनिंग भी ली है।

यह एस-400 मिसाइल सिस्टम चार अलग-अलग मिसाइलों से लैस है जो दुश्मन के विवानों, बैलिस्टिक मिसाइलों और AWACS विमानों को क्रमश: 400 किमी, 250 किमी, 120 किमी और 40 किमी दूर से ध्वस्त कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि रूस के साथ इस सौदे को लेकर बारगेनिंग करते हुए भारत लगभग एक अरब डॉलर कम करने में कामयाब रहा।