
क्या है 'समोसा कॉकस'? क्यों US Congress में इस पर खूब बजी तालियां
PM Modi Speech in US Congress : पीएम नरेंद्र मोदी ने US Congress के संयुक्त सदन को गुरुवार (22 जून ) रात संबोधित किया। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने अमरीकी कांग्रेस के संयुक्त सदन को दूसरी बार संबोधित किया है। ऐसा करने वाले वह भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं। पीएम मोदी ने अपने भाषण में दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक रिश्तों का जिक्र किया और कहा कि लाखों अमरीकी लोगों की जड़ें भारत में रहीं हैं। इस दौरान जब पीएम मोदी ने कहा- ''मुझे बताया गया है कि इस सदन का अब एक फ्लेवर समोसा कॉकस भी है। मुझे उम्मीद है कि यह बढ़ेगा और भारतीय व्यंजनों की पूरी विविधता लाएगा।'' इस पर सदन में खूब तालियां बजीं। आइए जानते हैं, क्या है इस टर्म 'समोसा कॉकस' का मतलब-
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की उलब्धियों का खास जिक्र
पीएम मोदी ने जब अमरीका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की उपलब्धियों का जिक्र किया तब भी सदन में लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। पीएम मोदी ने कहा, अमेरिका में लाखों लोगों की जड़ें भारत में रही हैं और उनमें से कुछ आज सदन का हिस्सा हैं। यह कहते हुए पीएम मोदी ने कमला हैरिस की तरफ इशारा भी किया। साथ ही यह भी कहा कि उनमें से एक ये पीछे बैठी हुई हैं, जिन्होंने इतिहास रच दिया है।
क्या है समोसा कॉकस ?
US Congress के संयुक्त सदन में गुरुवार (22 जून ) रात दिया गया पीएम मोदी का भाषण काफी चर्चा में रहा। लेकिन उनके भाषण में किये गए समोसा कॉकस की सबसे ज्यादा चर्चा रही। गौरतलब है कि समोसा कॉकस एक टर्म है, जो भारतीय मूल के अमरीकी सांसदों के एक ग्रुप के लिए उपयोग की जाती है।
समोसा कॉकस टर्म या शब्द की चर्चा पहली बार 2016 में चर्चा हुई थी, जब पहली बार अमरीकी संसद में 5 भारतीय मूल के सांसद चुने गए थे। ये सदस्य अक्सर एक-दूसरे से मुलाकात करते थे। अमरीका के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के सदस्य राजा कृष्णमूर्ति भी इनमें से थे, जिन्होंने इस क्लब को 'समोसा कॉकस' नाम दिया था। इसका उपयोग अब अमरीकी राजनीति में दक्षिण एशियाई मूल के व्यक्तियों के बढ़ते प्रतिनिधित्व को बताने के लिए किया जाता है। इस कॉकस में फिलहाल 6 सांसद शामिल हैं।
कमला हैरिस का भारत कनेक्शन
कमला हैरिस (Kamala Harris) भारतीय मूल की अमरीकी राजनीतिज्ञ हैं। वे पूर्व संघी सेनेटर और कैलिफोर्निया राज्य की जनरल अटॉर्नी रह चुकी हैं।
कमला हैरिस का भारत से गहरा संबंध है, क्योंकि उनकी माता पिता भारतीय मूल के हैं। उनकी माता श्यामला गोपालन हैरिस (Shyamala Gopalan Harris) भारतीय उपमहाद्वीप के तमिलनाडु राज्य से थीं और उनके पिता डॉनाल्ड हैरिस (Donald Harris) जमैका के मूल से हैं। कमला हैरिस ने अपने भारतीय मूल को हमेशा गर्व के साथ स्वीकारा है और इसे अपने व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन में महत्वपूर्ण मानती हैं।
वर्तमान में, कमला हैरिस अमरीका की 49वीं उपराष्ट्रपति हैं। वे सबसे पहली महिला, सबसे पहली अमरीकी अफ्रीकी उपराष्ट्रपति और सबसे पहली भारतीय मूल की उपराष्ट्रपति भी हैं। इसके अलावा, उन्होंने अपनी विचारधारा और राजनीतिक पहचान के माध्यम से भारत और भारतीय-अमरीकी सम्बन्धों को भी मजबूत करने का प्रयास किया है।
5 प्रमुख नेता जो US Congress के संयुक्त सदन को सम्बोधित कर चुके
नरेंद्र मोदी (Narendra Modi):
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 और अब 2023 में अमरीकी कांग्रेस के संयुक्त सदन को सम्बोधित किया है।
इमरान खान (Imran Khan)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 2019 में अमरीकी कांग्रेस के संयुक्त सदन को सम्बोधित किया।
अंगेला मर्केल (Angela Merkel)
पूर्व जर्मनी की कैंसलर अंगेला मर्केल ने कई बार अमरीकी कांग्रेस के संयुक्त सदन को सम्बोधित किया है।
जा इंग वें (Joko Widodo)
इंडोनेशिया के प्रशासक जा इंग वें ने 2015 में अमरीकी कांग्रेस के संयुक्त सदन को सम्बोधित किया।
रिस एर्दोगन (Recep Tayyip Erdoğan)
तुर्की के राष्ट्रपति रिस एर्दोगन ने 2017 में अमरीकी कांग्रेस के संयुक्त सदन को सम्बोधित किया।
सात बार अमरीका जा चुके PM मोदी, फिर यह पहली 'ऑफिशियल स्टेट विजिट' कैसे? क्या है इसमें खास, सिर्फ पॉइंट्स में समझिए
[typography_font:18pt]PM Modi US Visit: UN में योग, CEOs से बातचीत,
जानें पीएम माेदी के अमरीका दौरे का शेड्यूल और इम्पेक्ट
[typography_font:18pt]UN मुख्यालय में पीएम मोदी के नेतृत्व में 180 देशों के
प्रतिनिधियों ने किया योग, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
[typography_font:18pt;" >
पीएम मोदी के अमरीका दौरे से जुड़ी अन्य खबरों के लिए के लिए
क्लिक करें नीचे दिए गए लिंक्स पर-
-------------------------------------------------
लोकतंत्र हमारी आत्मा, पाक पर प्रहार, आतंकवाद मानवता का दुश्मन...बाइडन संग स्टेट डिनर में पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें
-------------------------------------------------
Updated on:
23 Jun 2023 02:31 pm
Published on:
23 Jun 2023 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
