
Huse Money case of Donald Trump and Porn Star Stormy Daniels
Huse Money Case: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स वाले केस में दोषी करार दिए गए है। डोनाल्ड ट्रंप को 11 जुलाई को सजा सुनाई जाएगी। इसी के साथ डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अमेरिका के इतिहास के ऐसे पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं जो किसी मामले में दोषी पाया गए हों और उसे सजा सुनाई जा रही है। इस बात का शायद तब डोनाल्ड ट्रंप को भी अंदाजा नहीं होगा जब उन्होंने पोर्न स्टार स्टॉर्मी (Porn Star Stormy Daniels) के साथ पहली बार संबंध बनाए और फिर उनका मुंह बंद करने के लिए करोड़ों रुपए तक दे दिए। लेकिन अब ये सब कुछ सच हो गया है डोनाल्ड ट्रंप अब दोषी घोषित कर दिए गए हैं। यहां हम आपको इस पूरे मामले की जानकारी दे रहे हैं कि आखिर ये केस क्या था, और कैसे ये मामला अमेरिका के इतिहास का दागदार पन्ना बना गया।
डोनाल्ड ट्रंप और स्टॉर्मी डेनियल्स की पहली मुलाकात साल 2006 में हुई थी। (Huse Money Case) उस वक्त डोनाल्ड ट्रंप एक रियल एस्टेट कारोबारी थे उस वक्त वो 60 साल के थे और स्टॉर्मी डेनियल्स सिर्फ 26 साल की थीं। वो पोर्न फिल्मों में काम कर रहीं थीं। कोर्ट में पेश किए सबूतों के मुताबिक स्टोर्मी (Stormy Deniels) से डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात एक सेलिब्रिटी गोल्फ टूर्नामेंट में हुई थी। इसके बाद ट्रंप ने उन्हें लेक ताहो होटल में मिलने के बुलाया। जब स्टॉर्मी ट्रंप से मिलने पहुंची तो यहां पर ट्रंप ने डेनियल्स से संबंध बनाए।
कोर्ट में वो तस्वीरें भी पेश की गईं थीं जिसमें स्टॉर्मी (Stormy Deniels) ने कुछ पोज़ बनाए थे जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप ने उनके सामने संबंध बनाने से पहले दिखाया था। उस वक्त ट्रंप ने एक टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहना हुआ था। कमरे में आने के बाद स्टॉर्मी बाथरूम यूज करने चली गईं। जब वो बाहर आईं तो ट्रंप बिस्तर पर थे और एक-एक कर अपने कपड़े उतार रहे थे। फिर उन्होंने अपने पैर उठाकर कामुक पोज़ दिए। डेनियल्स ने कोर्ट के सामने कहा कि वो काफी असहज हो गईं थी कि ट्रंप उनके सामने बगैर कपड़ों के इस तरह की हरकत कर रहे थे क्योंकि उनके बीच तब संबंध बनाने को लेकर कोई बात नहीं हुई थी।
इसके बाद डेनियल्स ने 2016 के राष्ट्रपति चुनावों (US Elections) से ठीक पहले पूरे अमेरिका में चर्चा का विषय बने ‘एक्सेस हॉलीवुड’ टेप की रिलीज के बाद उनकी कहानी खरीदने में ट्रम्प और पूर्व वकील माइकल कोहेन की कथित रुचि के बारे में भी गवाही दी। साल 2015 में जब ट्रम्प ने अपना राष्ट्रपति अभियान शुरू किया था तो उनकी इस कहानी को बेचने की कोशिश की गई। लेकिन इसके लिए जब वो राज़ी नहीं हुई तो उन्हें धमकाया गया और मारपीट की गई। स्टोर्मी ने आरोप लगाया था कि डोनाल्ड ट्रंप ने उनके साथ मारपीट भी की थी। इसके बाद जब स्टॉर्मी ने ट्रंप और उनके बीच बने संबंधों को उजागर करने की बात कही तो ट्रंप ने उनका मुंह बंद करने के लिए 1,30,000 अमेरिकी डॉलर देने को कहा।
स्टोर्मी से जब कोर्ट ने ट्रंप के वकील ने सवाल किया कि उन्होंने ये पैसे ट्रंप को ब्लैकमेल करने के लिए लिए हैं और इससे वो अपना खूब फायदा कमा रही हैं तो स्टोर्मी ने कहा कि वो ये पैसे अपने फायदे के लिए नहीं बल्कि डर की वजह से ले रही हैं। ट्रंप ने ये पैसे इसलिए दिए हैं क्योंकि उस समय़ राष्ट्रपति का चुनाव की तैयारी कर रहे थे। बता दें कि ट्रंप के खिलाफ इस केस में बीते साल मामला दर्ज कराया था।
सबूतों में पाया गया कि डोनाल्ड ट्रंप ने स्टॉर्मी डेनियल्स का मुंह बंद कराने के लिए करीब 1,30,000 डॉलर यानी 10 करोड़ रुपए दिए थे। डेनियल्स का आरोप था और उन्हें 2016 के चुनाव से पहले ट्रंप के साथ सेक्स को लेकर चुप रहने के लिए पैसे दिए गए थे। इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जीत हासिल हुई थी। ये मुकदमा ट्रम्प के पूर्व निजी वकील और इस केस के ‘फिक्सर’ माइकल कोहेन को दिए गए पैसे को लेकर था।
बता दें कि ट्रंप ने ये पैसे गुप्त तरीके से माइकल कोहेन और स्टॉर्मी डेनियल्स को दिए ये अवैध नहीं है लेकिन ट्रंप पर आरोप ये था कि पूर्व राष्ट्रपति ने जो पैसे दिए थे वो ट्रंप ने गलत तरीके से कमाए थे और फिर उसे भी इस तरह चुपचाप तरीके से दूसरों को दिए थे और तो और इन पैसों का खर्च कानूनी कार्यों में हुआ जो कि एक अपराध है। इसे लेकर ही ट्रंप पर दूसरे अपराध - जैसे राज्य चुनाव कानून का उल्लंघन और व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का आरोप लगाया था। इस केस को ही हश मनी केस (Huse Money Case) यानी गुप्त तरीके से पैसों की देनदारी का केस कहा गया है।
ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन को 2018 में इसी मामले में जेल की सजा सुनाई गई थी। उन्होंने गवाही दी थी कि ट्रम्प और उनकी कंपनी ने पोर्न स्टार स्टोर्मी डेनियल्स भुगतानों को कानूनी खर्चों के रूप में गलत तरीके से वर्गीकृत किया। कोहेन इस पूरे भुगतान प्रक्रिया का हिस्सा थे। 57 वर्षीय कोहेन ने गवाह के तौर पर दावा किया कि उन्होंने डेनियल को ट्रम्प के साथ उनके संबंधों पर चुप्पी साधने के बदले करीब 1,30,000 डॉलर यानी करीब 10 करोड़ रुपए का भुगतान किया था। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने ऐसा ट्रम्प के कहने पर किया था।
ये भी पढ़ें- पोर्न स्टार ने कोर्ट में ऐसा क्या कहा…मुश्किल में फंसे अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
Updated on:
31 May 2024 12:48 pm
Published on:
31 May 2024 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
