
White and golden dress photo went viral in 2015
साल 2015 में एक ब्लैक एंड गोल्डन ड्रेस की फोटो बेहद वायरल हुई थी। इतनी वायरल की चारों तरफ उसके चर्चे होने लगे थे। ये वायरल ड्रेस आज फिर चर्चा में आ गई है और इसकी वजह है कि इस फोटो को पोस्ट करने वाले शख्स ने एक बड़ा खुलासा किया है। 38 साल के कीर जॉनसन ने ही इस फोटो को पोस्ट किया था। ये ड्रेस उसकी पत्नी की ही थी। इस फोटो से ही ये दोनों पूरी दुनिया में फेमस हो गए थे। यहां तक कि वो टीवी के एक टॉक शो में भी बुलाए गए थे। जिसके बाद से वो आम से बेहद खास पर्सनालिटी बन गए। लेकिन ये चकाचौंध ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाई, क्योंकि इस ड्रेस को पोस्ट करने वाले शख्स ने ऐसा का कर दिया था कि आज वो सलाखों के पीछे है।
दरअसल इस फोटो को पोस्ट करने वाले शख्स जॉनसन ने एक बड़ा खुलासा किया है कि वो अपनी पत्नी को जान से मारने वाला था। उसने अपनी पत्नी का गला दबाने की कोशिश भी की है। एक प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक स्कॉटलैंड के आइल ऑफ कोलोनसे के रहने वाले जॉनसन ने ग्लासगो में हाईकोर्ट में अपना गुनाह कबूल किया है। जिसके बाद उसे हिरासत में भेज दिया गया। उसकी पत्नी ग्रेस ने उस पर घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए हैं।
इस शख्स ने कोर्ट को बताया कि बीते 6 मार्च, 2022 को जॉनसन ने स्कॉटिश द्वीप स्थित अपने घर पर अपनी पत्नी पर हमला किया और उसे धमकी देते हुए कहा कि "कोई मरने वाला है।" जॉनसन के साथ उसकी पत्नी का विवाह टूट चुका है। इसका कारण था कि जॉनसन ने अपनी पत्नी ग्रेस पर तमाम तरह के बंदिशें लगा रखी थी और इसी बंदिशों की वजह से ही जॉनसन ने ग्रेस को जॉब के लिए जाने से रोक दिया था, लेकिन ग्रेस नहीं रूकीं और वो इंटरव्यू देने चली गईं। इसी बात से जॉनसन को काफी गुस्सा आया और उसकी पत्नी इंटरव्यू देकर वापस घर आई तो जॉनसन ने उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और उसका गला दबाने की कोशिश की।
जॉनसन ने ही 2015 में अपनी पत्नी की ये व्हाइट एंड गोल्ड ड्रेस की तस्वीर पोस्ट की थी। इस पोस्ट ने तो इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। दरअसल ये ड्रेस जॉनसन की पत्नी ग्रेस को उनकी मां ने इन दोनों की शादी के दौरान दी थी। इस ड्रेस की खासियत ये थी कि कभी तो ये ड्रेस काली-नीली दिखती थी और कभी सफेद-गोल्डन। इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर एक बड़ी बहस छिड़ गई थी। कोई इसे काले-नीले रंग का कह रहा था और कोई सफेद-गोल्डन...इस चर्चा में हॉलीवुड़ एक्ट्रेस एलेन डीजेनरेस और किम कार्दशियन तक शामिल हुईं थीं। डीजेनेरेस ने अपने टॉक शो में जॉनसन औऱ ग्रेस को भी बुलाय़ा था।
Updated on:
13 May 2024 12:02 pm
Published on:
13 May 2024 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
