
waiter used to rub private parts and urinate in food in hotel
अगर आप होटल में खाना खा रहे हैं तो थोड़ा सा सावधान हो जाएं। क्योंकि एक ऐसा मामला आया है कि जिसे सुनकर आप उल्टियां तक कर देंगे। दरअसल एक होटल के वेटर (Waiter) को अपने ग्राहकों को परोसे जाने वाले भोजन के साथ बेहद शर्मनाक हरकतें करते हुए पकड़ा गया है। ये वेटर खाने में पहले अपने प्राइवेट पार्ट को रगड़ता था और फिर उसमें पेशाब करता था। यही खाना वो ग्राहकों को परोसता था। अब जो कोई भी वेटर की इन हरकतों को सुन रहा है वो इस पर यकीन नहीं कर पा रहा है।
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला है अमेरिका (USA) के कैनसस का…यहां का स्टीकहाउस का होटल पूरे अमेरिका में फेमस है। लेकिन यहां काम करने वाले एक वेटर ने अपनी शर्मनाक हरकतों से इस होटल को बंद करने की कगार पर ला दिया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने वेटर को गिरफ्तार कर लिया है।
जब पुलिस ने वेटर से इन हरकतों का कारण पूछा तो उसने बताया कि वो होटल से तंग आ गया था। इसलिए उसने एक बार नहीं बल्कि दर्जनों बार होटल के ग्राहकों को परोसी जाने वाली डिश को गंदा किया है। उसने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि वो डिश पर अपना प्राइवेट पार्ट रगड़ता था। अचार, जूस, सॉस में पेशाब करता था। और सलाद में खाने वाले चीजों को अपनी पैंट्स में डाल लेता था।
इस 21 साल के आरोपी का नाम जेस क्रिश्चियन हैनसन है। लगभग एक महीने पहले उसने लीवुड के सबसे प्रसिद्ध होटल हियरफोर्ड हाउस में काम किया था इसके बाद वो इसी के एक और होटल स्टीकहाउस में काम कर रहा था। इस वेटर के दिए गए खाने से जब लोगों की तबियत खराब होने लगीं तो लोगों ने होटल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया और जब पुलिस ने जांच की तो वेटर की ये शर्मनाक हरकत सामने आई।
Updated on:
13 May 2024 03:46 pm
Published on:
12 May 2024 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
