कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में स्थित कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर हमला हुआ है। हमले के बाद कपिल ने लंबा पोस्ट लिखा है। उन्होंने कहा कि वह गोलीबारी से डरने वाले नहीं है। वहीं, गैंगस्टर्स ने गोलीबारी करने की वजह बताई।
कनाडा (Canada) के ब्रिटिश कोलंबिया में स्थित कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कैफे 'कैप्स कैफे' पर हमला हुआ। हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर हरजीत सिंह लड्डी (Harjeet Singh Laddi) ने ली है। कॉमेडिन कपिल शर्मा ने घटना के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है। इंस्टाग्राम पर एक्टर ने लिखा कि सरे में स्थित कैफे पर गोलीबारी की घटना में स्तब्ध कर दिया है। वह अभी इस घटना से उबर रहे हैं। उन्होंने हार नहीं मानी है और वह हिंसा के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं। कपिल ने आगे लिखा कि हमने स्वादिष्ट कॉफी और दोस्ताना बातचीत के लिए कैफे की शुरुआत की थी। सपने के साथ हिंसा का टकरवा दिल दहला देने वाला है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गैंगस्टर लड्डी, कपिल शर्मा के एक एपिसोड में निहंग पात्र के वेशभूषा पर किए गए टिप्पणी से नाराज था। लड्डी ने अपने बयान में कहा कि कपिल ने जिस तरह से निहंग पात्र को प्रदर्शित किया, वह सिख आध्यात्मिक परंपराओं और निहंग सिंहों की गरिमा का मजाक है। उसने कहा कि कॉमेडी के नाम पर किसी भी धर्म या आध्यात्मिक पहचान का मजाक नहीं उड़ाया जाना चाहिए। उसने अपने बयान में कहा कि इसे लेकर कई बार कपिल शर्मा से बातचीत करने की कोशिश की गई, लेकिन उसकी ओर से बार नजरअंदाज किया गया। गैंगस्टर ने कपिल से सार्वजनिक माफी की मांग की है।
कनाडाई पुलिस ने घटना को लेकर बयान जारी किया है। पुलिस ने कहा कि हम गोलीबारी की घटना की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि हमें 120 स्ट्रीट के 8400 ब्लॉक में स्थित एक बिजनेस प्रतिष्ठान में गोलीबारी की सूचना मिली। जांच में पता चला कि कैफे पर गोली चलाई गई। गोलीबारी में कैफे को नुकसान पहुंचा है। घटना के वक्त कैफे में कर्मचारी मौजूद थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गैंगस्टर हरजीत सिंह लड्डी NIA द्वारा घोषित मोस्ट वांटेड आतंकवादी है। वह प्रतिबंधित समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल का सक्रिय मेंबर है। NIA ने उस पर 10 लाख का इनाम घोषित कर रखा है।