7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pakistan: शहबाज़ शरीफ पहुंचे अमेरिका, क्या यूएन में भी कश्मीर का राग अलापेंगे ?

akistan: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ अमेरिका पहुंच गए हैं। भारत सहित कई देशों की उन पर निगाहें जमी हुई हैं और चर्चा है कि क्या वे न्यूयॉर्क में भी कश्मीर का राग अलापेंगे ?

2 min read
Google source verification
Pakistan PM in Newyork

Pakistan PM in Newyork

Pakistan : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ(Shehbaz Sharif) अमेरिका के 5 दिन के दौरे के सिलसिले में न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं, जहां वे संयुक्त राष्ट्र की महासभा (UN General Assembly) के 79वें सत्र में भाग लेंगे। उनके एजेंडे में कश्मीर पर बोलना शामिल है। पाकिस्तान सरकार ने अपने 'एक्स' हैंडल पर प्रधानमंत्री की न्यूयॉर्क पहुंचने की तस्वीरें साझा की हैं, जहां संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान (Pakistan) के राजदूत मनीर अकरम ने उनका स्वागत किया।जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री न्यूयॉर्क (New York ) में व्यस्त दिन बिताएंगे। वे संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की ओर से सदस्य देशों के नेताओं के सम्मान में दिए गए स्वागत समारोह में भाग लेंगे और विभिन्न देशों के नेताओं के साथ अनौपचारिक बैठकें करेंगे।

वैश्विक नेताओं से महत्वपूर्ण मुलाकातें करेंगे

शहबाज़ शरीफ दौरे के दौरान, रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ, सूचना और प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तारेक, शिक्षा मंत्री खालिद मकबूल सिद्दीकी और विशेष सहायक तारेक फातमी भी उनके साथ हैं। वे वैश्विक नेताओं से महत्वपूर्ण मुलाकातें करेंगे और सुरक्षा परिषद में शांति स्थापना पर चर्चा करेंगे। शरीफ अमेरिकी व्यापारिक हस्तियों से भी मुलाकात करेंगे, जिसमें पाकिस्तान की निवेश अनुकूल नीतियों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही, वे और वैश्विक वित्तीय संस्थाओं के प्रमुखों से भी मुलाकात करेंगे।

बांग्लादेश के रात्रिभोज में भी भाग लेंगे

उनके दौरे के दौरान बिल गेट्स और विश्व बैंक के अध्यक्ष से मुलाकात करने की संभावना है, जबकि फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से विशेष मुलाकात की भी उम्मीद है। वे जलवायु परिवर्तन और समुद्री खतरों पर वैश्विक मंच पर बात करेंगे। शहबाज़ शरीफ मित्र देशों के नेताओं से द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और ब्रुनेई के सुलतान हसनल बोलकिया की ओर से ब्रुनेई की संयुक्त राष्ट्र में सदस्यता के 40 वर्ष पूरे होने पर दिए गए भोजन में और बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार डॉ. मोहम्मद यूनुस की ओर से बांग्लादेश की संयुक्त राष्ट्र में सदस्यता के 50 वर्ष पूरे होने पर दिए गए रात्रिभोज में भी भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें:अब इस मुस्लिम देश में दाढ़ी कटवाने पर मिलेगी सज़ा, जीन्स पहनने पर भी लगाया बैन!

इजराइल के लेबनान पर हमले से हिल गई दुनिया, कई देशों में उबला गुस्सा, कहा-बंद करो खून खराबा !