Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला को बस ने टक्कर मारकर कुचला, ढाका में हुई मौत

Road Accident: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक बस एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। इस रोड एक्सीडेंट में एक महिला ने अपनी जान गंवा दी।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Nov 04, 2025

रायपुर की सड़कों पर रफ्तार का कहर! आधी रात दो हादसों में तीन की मौत, तेज रफ्तार बनी जानलेवा...(photo-patrika)

रायपुर की सड़कों पर रफ्तार का कहर! आधी रात दो हादसों में तीन की मौत, तेज रफ्तार बनी जानलेवा...(photo-patrika)

दुनियाभर में रोड एक्सीडेंट्स (Road Accidents) के मामले बढ़ते है जा रहे हैं। आए दिन, कहीं न कहीं इस तरह के हादसे देखने को मिल रहे हैं, जिनमें कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में इस तरह के हादसों में तेज़ी से इजाफा देखने को मिला है। इसी तरह के एक और रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका (Dhaka) में सोमवार की रात को करीब 10 बजे यह रोड एक्सीडेंट हुआ।

महिला को बस ने टक्कर मारकर कुचला

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में रात करीब 10 बजे शाहजहांपुर इलाके में यह रोड एक्सीडेंट हुआ। रेलवे क्रॉसिंग के पास अमन ग्राफिक्स एंड डिज़ाइन कंपनी की एक स्टाफ बस ने सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मारकर कुचल दिया।

अस्पताल में किया मृत घोषित

बस से टक्कर के बाद महिला को ढाका मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, क्योंकि उसे काफी चोट आई थी। अस्पताल में उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पीड़िता की पहचान शाहजहांपुर रेलवे वाटर टैंक कॉलोनी निवासी हज़रत अली की पत्नी 55 वर्षीय साथिया बेगम के रूप में हुई है। शाहजहांपुर पुलिस स्टेशन के उप-निरीक्षक एसएम रशीदुल इस्लाम ने इस बारे में जानकारी दी।

बस ड्राइवर गिरफ्तार

पुलिस ने इस रोड एक्सीडेंट के बाद बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही बस को भी जब्त कर लिया है। बस ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है जिससे इस मामले की सही से जांच की जा सके।