23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया के टॉप-5 सीमेंट उत्पादक देशों की लिस्ट हुई जारी, जानिए भारत की पोज़ीशन

World's Top 5 Cement Producing Countries: दुनिया में सबसे ज़्यादा सीमेंट का उत्पादन करने वाले टॉप 5 देशों की लिस्ट जारी हो गई है। आइए नज़र डालते हैं इस लिस्ट में कौनसे देश शामिल हैं और वो कितनी सीमेंट का उत्पादन करते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
cement.jpg

Cement

सीमेंट हर तरह के कंस्ट्रक्शन के लिए बेहद ही ज़रूरी होती है। घर बनाना हो या अन्य कोई ईमारत, सड़क बनानी हो या पुल, सभी तरह के निर्माण कार्य के लिए सीमेंट की ज़रूरत पड़ती है। हर देश में सीमेंट का उत्पादन होता है। कहीं ज़्यादा, कहीं कम। जिन देशों में सीमेंट का ज़्यादा उत्पादन होता है वो अपनी ज़रूरत पूरी करने के साथ ही कम उत्पादन वाले देशों को सीमेंट एक्सपोर्ट भी करते हैं। हाल ही में 2023 में दुनियाभर में सीमेंट का सबसे ज़्यादा उत्पादन करने वाले देशों की लिस्ट जारी हुई है।


दुनिया के टॉप-5 सीमेंट उत्पादक देश

हाल ही में जारी हुई लिस्ट में बताया गया है कि 2023 में किस देश में सीमेंट का कितना उत्पादन हुआ था। आइए नज़र डालते हैं 2023 में सीमेंट का उत्पादन करने के मामले में कौनसे 5 देश सबसे आगे रहे।



































स्थानदेशसीमेंट उत्पादन की मात्रा
1.चीन2,100 मिलियन मीट्रिक टन
2.भारत410 मिलियन मीट्रिक टन
3.वियतनाम110 मिलियन मीट्रिक टन
4.अमेरिका91 मिलियन मीट्रिक टन
5.तुर्की79 मिलियन मीट्रिक टन


यह भी पढ़ें- मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू की निकली अकड़, भारत से लिए 3300 करोड़ के उधार को चुकाने में राहत के लिए गिड़गिड़ाए