10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Russia Ukraine War : ज़ेलेंस्की ने अमरीका से कहा-यूक्रेन ने पहले रूस का कब्जा झेला,अब गोलीबारी झेल रहे

Russia Ukraine War : यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की( Zelenskyy) ने अमरीकी प्रतिनिधिमंडल ( American Delegation) के सामने रूसी राष्ट्रपति पुतिन ( Putin) का कच्चा चिट्ठा खोल कर रख दिया। उन्होंने रूस को आड़े हाथों लेते हुए युद्ध के कारण यूक्रेन ( Ukraine) की बदहाली का हाल बयान किया।

less than 1 minute read
Google source verification
Ukraine.jpg

Ukraine

Russia Ukraine War : ज़ेलेंस्की ने अमरीकी कांग्रेस से कहा-यूक्रेन ने पहले रूस का कब्जा झेला,अब गोलीबारी झेल रहे हैं। ज़ेलेंस्की ने कहा कि हमारे क्षेत्रों में रूसी कब्जे को झेलने के बाद रूस की ओर से गोलाबारी की जा रही है। उन्होंने चेर्निहाइव क्षेत्र (Chernihiv region) में संयुक्त राज्य कांग्रेस (US Congress ) के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान यह बात कही। ज़ेलेंस्की ने एक्स पर यह जानकारी दी।

यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के साझेदारों को प्रत्यक्ष रूप से देखना चाहिए कि देश में क्या हो रहा है।

उन्होंने साझेदारों को युद्ध के मैदान की स्थिति, उनकी सेना की तत्काल जरूरतों और पैमाने के बारे में जानकारी दी। वहीं यूक्रेनी बच्चों के रूस में अवैध निर्वासन के बारे में भी बताया।

ज़ेलेंस्की ने कहा,मैंने संयुक्त राज्य कांग्रेस के लिए हमारे राज्य को और समर्थन देने, रूसी हिंसा से बचाने के लिए एक उचित पैकेज देने और हमें अपने गतिशील कार्यों को जारी रखने में सक्षम बनाने के निर्णय को तुरंत अपनाने की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर जोर दिया। बातचीत में दोनों पार्टियों और दोनों सदनों के प्रतिनिधि शामिल थे।

....

यह भी पढ़ें:

CEASEFIRE ! बाइडन बने दबंग, कहा - बंद करो जंग !

Emirates : कचरे की एक चिंगारी से इमारत में भड़की आग, 5 की मौत

#NewUSCitizen : सेंचुरी बनने से पहले मिल गई आसमानों में उड़ने की आजादी