3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

US Golden Bridge Suicide: भारतवंशी किशोर ने गोल्डन गेट ब्रिज से लगाई मौत की छलांग, अब तक 2000 लोग कूदे

पुल पर 16 वर्षीय लड़के की साइकिल, फोन और बैग मिला। माना जा रहा है कि बारहवीं कक्षा का छात्र मंगलवार शाम करीब चार बजकर 58 मिनट पर पुल से कूद गया। कोस्टल गार्ड ने इसकी पुष्टि की है।

2 min read
Google source verification
golden_gate_bridge.jpg

16-year-old Indian American boy dies after jumping from Golden Gate Bridge in US

12वीं कक्षा के छात्र एक भारतीय-अमेरिकी किशोर ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में प्रसिद्ध गोल्डन गेट ब्रिज से कूद कर जान दे दी। यूएस कोस्टल गार्ड के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

जीवित बचने की संभावना नहीं
कोस्टल गार्डों ने कहा कि जैसे ही उन्हें पता चला कि ब्रिज से कोई कूद गया है। उन्होंने तुरंत दो घंटे तक खोज और बचाव अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि लड़के के जीवित होने की संभावना ना के बराबर है। सुसाइड करने वाले किशोर का नाम श्रेयांस बताया जा रहा है। उसे मिसिंग मानकर उसके माता-पिता ने सोशल मीडिया पर उसकी तलाश के लिए अभियान भी चलाया।

मौत का ब्रिज, अब तक 2000 लोग कूदे
अमेरिका में यह चौथी घटना है जिसमें एक भारतीय-अमेरिकी ने कथित तौर पर आत्महत्या के प्रयास में गोल्डन गेट ब्रिज से छलांग लगा दी। गोल्डन गेट ब्रिज पर आत्महत्याओं को समाप्त करने की दिशा में काम करने वाले गैर-लाभकारी संगठन ब्रिज रेल फाउंडेशन के अनुसार, पिछले साल यहां 25 लोगों ने अपना जीवन समाप्त कर लिया और 1937 में पुल के खुलने के बाद से लगभग 2,000 आत्महत्या के मामले सामने आए हैं।

लोहे के जाल से मौतें बचाने की तैयारी

स्थानीय सरकार 1.7 मील लंबे पुल के दोनों ओर 20 फुट चौड़ा लोहे का जाल बनाने का काम कर रही है। इस प्रोजेक्ट को इस साल जनवरी तक पूरा होना था लेकिन यह समय से पीछे चल रहा है और इसकी निर्माण लागत बढ़ती जा रही है। प्रोजेक्ट पर 2018 में काम शुरू हुआ था।

कभी दुनिया का सबसे लंबा झूला पुल था
गोल्डन गेट ब्रिज अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को नगर में सैन फ्रांसिस्को खाडी़ के दोनो छोरों को जोड़ने वाला झूला पुल है। वर्ष 1937 में जब ये ब्रिज बनकर तैयार हुआ था तब यह दुनिया का सबसे लंबा झूला पूल था और ये सैन फ्रांसिस्को और कैलिफोर्निया दोनो का एक अंतरराष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह बन गया था।


बड़ी खबरें

View All

विदेश

ट्रेंडिंग