18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘भैय्या जमीन बेच देना पर पापा की बेइज्जती का चुन-चुन कर बदला लेना’, जानिए क्या पूरा मामला

युवक ने सगाई टूटने से आत्महत्या कर ली। 3 पेज का एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें लड़की पक्ष के लोगों से चुन-चुन कर बदला जरुर लेने की बात लिखी है।

2 min read
Google source verification
agar.jpg

आगर मालवा में एक युवक ने सगाई टूटने से दुखी होकर सुसाइड कर लिया। युवक ने खुदकुशी करने से पहले तीन पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने लड़की पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए परिवार की बदनामी करने और लड़की पक्ष से बेइज्जती का बदला जरुर लेने की बात लिखी है। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी है।

सल्फास खाकर दी जान
जानकारी के मुताबिक आगर मालवा के देवलिया के रहने वाले तूफान विश्वकर्मा नाम के युवक ने सल्फास खाकर सुसाइड कर लिया। सल्फास खाने के बाद जब तूफान की तबीयत बिगड़ी तो उसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसे उज्जैन रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की। पुलिस को एक तीन पेज का सुसाइड नोट मिला है जिसमें लड़की पक्ष द्वारा सगाई तोड़ने और बदनाम करने का जिक्र है।

यह भी पढ़ें- Unique Love Story : 17 साल के लड़के के प्यार में घर में भागी 21 साल की इंजीनियरिंग छात्रा

3 पेज के सुसाइड में लिखी बदले की बात
पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला है उसमें तूफान ने लिखा है कि भैय्या मेरे जाने के बाद आप और भाभी पापा का अच्छे से ख्याल रखना। सारी जमीन बेच देना लेकिन उनसे पापा की बेइज्जती का बदला जरूर लेना। मां पापा को ऐसा लगना चाहिए की उनका छोटा बेटा अभी जिंदा है। यह बात मीडिया में जानी चाहिए कि जब भी दो परिवार अपने बेटे और बेटियों की सगाई करें तो सोच समझकर करें। उसने ये भी लिखा है कि लड़की के परिवारवालों ने ये कहकर सगाई तोड़ दी की मैं लड़की को पसंद नहीं जबकि ऐसा कुछ नहीं है। सारी बातें मेरे व्हाट्सएप चैट पर हैं। इस बेज्जती का बदला आप चुन-चुन कर लेना। इस बेइज्जती के जिम्मेदार माखन लाला विश्वकर्मा उनकी साली साले और ससुर जी हैं।

देखें वीडियो- पत्नी के सपने पति ने किए चकनाचूर