
आगर मालवा में एक युवक ने सगाई टूटने से दुखी होकर सुसाइड कर लिया। युवक ने खुदकुशी करने से पहले तीन पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने लड़की पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए परिवार की बदनामी करने और लड़की पक्ष से बेइज्जती का बदला जरुर लेने की बात लिखी है। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी है।
सल्फास खाकर दी जान
जानकारी के मुताबिक आगर मालवा के देवलिया के रहने वाले तूफान विश्वकर्मा नाम के युवक ने सल्फास खाकर सुसाइड कर लिया। सल्फास खाने के बाद जब तूफान की तबीयत बिगड़ी तो उसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसे उज्जैन रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की। पुलिस को एक तीन पेज का सुसाइड नोट मिला है जिसमें लड़की पक्ष द्वारा सगाई तोड़ने और बदनाम करने का जिक्र है।
3 पेज के सुसाइड में लिखी बदले की बात
पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला है उसमें तूफान ने लिखा है कि भैय्या मेरे जाने के बाद आप और भाभी पापा का अच्छे से ख्याल रखना। सारी जमीन बेच देना लेकिन उनसे पापा की बेइज्जती का बदला जरूर लेना। मां पापा को ऐसा लगना चाहिए की उनका छोटा बेटा अभी जिंदा है। यह बात मीडिया में जानी चाहिए कि जब भी दो परिवार अपने बेटे और बेटियों की सगाई करें तो सोच समझकर करें। उसने ये भी लिखा है कि लड़की के परिवारवालों ने ये कहकर सगाई तोड़ दी की मैं लड़की को पसंद नहीं जबकि ऐसा कुछ नहीं है। सारी बातें मेरे व्हाट्सएप चैट पर हैं। इस बेज्जती का बदला आप चुन-चुन कर लेना। इस बेइज्जती के जिम्मेदार माखन लाला विश्वकर्मा उनकी साली साले और ससुर जी हैं।
देखें वीडियो- पत्नी के सपने पति ने किए चकनाचूर
Published on:
26 Jul 2023 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allअगार मालवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
