
Heart Attack: मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां बीच सफर में ही जिंदगी ने एक बस ड्राइवर का साथ छोड़ दिया। ड्राइवर बस चला रहा था तभी उसे हार्ट अटैक आया और उसकी सांसें थम गईं। ड्राइवर की सांसें थमने के बाद यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर ईंट के ढेर से टकराकर रुक गई जिसे बड़ा हादसा टल गया। बस में करीब 45 यात्री सवार थे।
आगर से शुजालपुर जाने वाली मालवा बस एमपी 70 पी 1786 के ड्राइवर रईसुद्दीन रोजाना की तरह 9 बजकर 20 मिनट पर बस लेकर आगर से रवाना हुए थे। बस पचलाना जोड़ पहुंची ही थी कि ड्राइवर रईसुद्दीन काजी को साइलेंट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। इस दौरान बस बेकाबू होकर रोड के किनारे लगे होर्डिंग व ईंट के ढेर से जा टकराई। गनीमत रही कि ढेर से टकराने के बाद बस रुक गई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे में सड़क किनारे खड़ी दो बाइकें भी चपेट में आ गईं।
बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक आने से कुछ देर पहले ही ड्राइवर रईसुद्दीन की सवारी बैठाने को लेकर किसी से कहासुनी हुई थी और वो लोग कानड़ तक वाहन लेकर उन्हें पीटने भी आए थे लेकिन इससे पहले ही रईसुद्दीन को हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई जिसके कारण मारने आए लोग गायब हो गए। जिला अस्पताल में पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया जिसके बाद निजी कब्रिस्तान में ड्राइवर रईसुद्दीन को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
Published on:
06 Apr 2025 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allअगार मालवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
