31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां जानबूझ कर लेट कराते बस, बात करने पर करते हैं विवाद

परिचालक राजस्थान बस चालक व परिचालक को परेशान करने के लिए बस लेट चलाते हैं

2 min read
Google source verification
patrika

परिचालक राजस्थान बस चालक व परिचालक को परेशान करने के लिए बस लेट चलाते हैं

कानड़. आगर से इंदौर, उज्जैन, कोटा, जयपुर की ओर जाने के लिए लोग राजस्थान बस को ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन सड़कों पर अंधगति से दौड़ती निजी बसों के चालक व परिचालक राजस्थान बस चालक व परिचालक को परेशान करने के लिए बस लेट चलाते हैं। जगह मिलने पर भी साइड नहीं देते। भूल से भी राजस्थान बस चालक आगे चल रही बस को पीछे कर दे तो उससे विवाद करते हैं।
साइड नहीं दी, फिर क्या विवाद
शनिवार को अजमेर से बड़वानी चलने वाली बस में सफर कर रहे एसजे हुसैन, डीएस आर्य, जीवन सिंह ने बताया आगर से राजस्थान बस में उज्जैन के लिए बैठे थे, लेकिन निजी बस चालकों ने उसे समय पर पहुंचने के लिए आगे नही निकलने दिया। जब ड्राइवर ने बस को आगे निकाल लिया तो निजी बस चालक ने हमारी बस के ड्राइवर से अपशब्द कहे। राजस्थान बस के परिचालक घट्टिया थाने पहुंचे तो वहां भी सहयोग नहीं मिला। राजस्थान बस के चालक व परिचालक ने मप्र सरकार को हमारा सहयोग करना चाहिए।
अपेक्षित व्यवहार नहीं मिलने से 25 बसें हुईं बंद
अजमेर से बड़वानी चलने वाली बस के चालक बबलू मेघवाल व परिचालक राजेश चौधरी ने बताया एमपी में हम लोग जब प्रवेश करते है तो निजी बस चालकों का अपेक्षित व्यवहार नहीं मिलता। वे समय को लेकर परेशान करते हैं। अजमेर से बड़वानी चलने वाली बस को इसी कारण हम इंदौर तक चला रहे है। राजस्थान की इंदौर रोड पर 40 बसें दौड़ रही थी, अब सिर्फ १५ बची हैं।
नगर में गाय से परेशान किसानों ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
कानड़. सड़कों पर फिर रही गायें खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रही हैं। इससे हमें काफी नुकसान हो रहा है। यह बात शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम उपतहसील रीडर दीप मांडल्कि, नगर परिषद को ज्ञापन देते हुए किसानों ने कही। किसान दिलीपसिंह, कालूसिंह बीजापारी, भेरूलाल माली, प्रवीण, जीवन, गोविंद, मनोज, श्याम, पवन, केसरसिंह, मनीष ठाकुर, मनोहरलाल माली, राजमल बीजापारी आदि मौजूद थे। किसानों ने बताया दिनभर तो खेत की हम रखवाली कर लेते हैं पर रात में मवेशी घुस जाते हैं।
गोशला को नहीं मिली राशि
रायपुरिया रोड स्थित देवनारायण गोशाला में 80 से अधिक गाय हैं। शासन से गोशाला को आज तक राशि नहीं दी। समिति चंदा एकत्रित कर गोशाला चला रही है। अध्यक्ष कन्हैयालाल परमार ने बताया गोसंवर्धन बोर्ड से एक लाख 84 हजार की राशि मिली जिसे गायों पर खर्च कर दिया। निमार्ण जनसहयोग से किए जा रहे हैं।