2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व शांति के लिए १०८ कुंड में डाली आहुति

देव एवं ऋषि आह्वान कर गायत्री महायज्ञ शुरू

2 min read
Google source verification
patrika

family,sign,flag,Gayatri,

आगर मालवा. अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में प्रज्ञाकुंज आमला में ध्वज पताका, गुरु मातृ सत्ता, सर्वतोभद्र मंडल देव ऋषि, जल, अग्नि, वायु, आकाश, पृथ्वी पंचतत्व के आह्वान के साथ श्रद्धा संवर्धन 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आरंभ हुआ। हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने विश्व शांति लोक कल्याण के लिए आहुतियां समर्पित की। इसी क्रम में ध्वज पताका पूजन आमला सरपंच ने, गुरु सत्ता पूजन पूर्व विधायक बद्रीलाल सोनी एवं कालूराम रातडिय़ा ने, सर्वतो भद्रमंडल का पूजन आगर विधायक गोपाल परमार, कलश पूजन दिनेश खंडेलवाल, दीप पूजन द्वारकाप्रसाद लड्डा, देव पूजन जयनारायण चौधरी, जयनारायण सरपंच खेरिया ने किया। ऋषि पूजन शांतिकुंज प्रतिनिधि ओमप्रकाश तेजरा व अनिता तेजरा, चारों दिशाओ में स्थापित तत्व वैदियों का पूजन डॉ. विक्रमसिंह परिहार, देवीसिंह रूपारेल बापुसिंह, डॉ. नारायण सिंह बगाना, अजय घाडग़े ने किया। यज्ञ एवं पूजन का संचालन शंातिकुंज की विद्वान आचार्य ब्रह्मवादिनी बहनों, श्यामासिंह, अरुंधति, मीनाक्षी, मीना एवं लक्ष्मी की टोली ने करवाया।
प्रकृति पर्यावरण आज के जीवंत देव हैं
श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए श्यामासिंह दीदी ने कहा कि प्रकृति पर्यावरण आज के जीवंत देव है। वचन कर्म द्वारा सच्चे श्रद्धा भाव से इनकी पूजा करे संरक्षण करे तभी मृत्यु लोक के देवो का उद्धार हो सकेगा। दोपहर 2 से 4 बजे तक संगीतमय प्रवचन शंातिकुंज की टोली द्वारा किए गए। यज्ञ का क्रम प्रतिदिन सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक पारियों में किया जा रहा है। महायज्ञ की पूर्णाहुति 14 जनवरी को होगी। इस अवसर पर रामेश्वर पाटीदार, सरदारसिंह, मनीष भावसार, आरसी शर्मा, राधेश्याम गुप्ता, बापुसिंह, महेश विश्वकर्मा, गिरराज कारपेंटर, शिवनारायण सोनी, बाबूलाल राठौर, मदनलाल शर्मा आदि व्यवस्थाओं में जुटे रहे। जानकारी गायत्री परिवार जिला युवा प्रकोष्ठ प्रभारी रजनीश स्वर्णकार ने दी।विश्व शांति लोक कल्याण के लिए आहुतियां समर्पित की। इसी क्रम में ध्वज पताका पूजन आमला सरपंच ने, गुरु सत्ता पूजन पूर्व विधायक बद्रीलाल सोनी एवं कालूराम रातडिय़ा ने, सर्वतो भद्रमंडल का पूजन आगर विधायक गोपाल परमार, कलश पूजन दिनेश खंडेलवाल, दीप पूजन द्वारकाप्रसाद लड्डा, देव पूजन जयनारायण चौधरी, जयनारायण सरपंच खेरिया ने किया।