
smuggler ninja technique: फिल्म 'पुष्पा' में अल्लू अर्जुन जिस तरह से स्मगलिंग के लिए नई नई तकनीक अपनाता है वो दर्शकों को काफी पसंद आया और फिल्म सुपरहिट हो गई। लेकिन अगर एमपी के इन तस्करों की 'निंजा टैक्निक' देखेंगे तो 'पुष्पा' का स्टाइल भूल जाएंगे। हम आपको पूरा वीडियो दिखाएंगे जिसे देखकर आप भी यही कहेंगे कि इन तस्करों ने तो 'पुष्पा' को भी फेल कर दिया है। मामला मध्यप्रदेश के आगर मालवा का है जहां करीब 2 करोड़ रूपए के गांजे के साथ दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
देखें वीडियो-
आगर मालवा पुलिस को सूचना मिली थी कि आंध्रप्रदेश से तस्करी करके बड़ी मात्रा में गांजा एक ट्रक से लाया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने बडौद रोड़ चौराहे पर नाकेबंदी कर ट्रक को रोका तो देखा कि ट्रक पूरी तरह से खाली था। पुलिस खाली ट्रक को देखकर हैरान थी। दो तीन बार बारीकी से ट्रक की जांच की लेकिन कुछ नहीं मिला। लेकिन मुखबिर की सूचना काफी सटीक थी लिहाजा जब पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने ट्रक में बने हिडन केबिन के बारे में बताया जो कि रिमोट से खुलता था और जब ये छिपा हुआ तहखाना खुला तो पुलिस की आंखें फटी रह गईं क्योंकि अंदर दो क्विंटल 90 किलो गांजा रखा हुआ था। जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 94 लाख रूपए आंकी जा रही है।
गांजा तस्करी के लिए तस्करों ने जो टैक्निक अपनाई है उसे अगर निंजा टैक्निक कहें तो गलत नहीं होगा। दरअसल तस्करों ने ट्रक के पिछले हिस्से में नीचे की तरफ अलग से ट्राले के नीचे एक हिडन तहखाना बनवाया था। जो कि रिमोट से हाईड्रोलिक के जरिए खुलता है। रिमोट का बटन दबाते ही हाईड्रोलिक रॉड बाहर निकलती है और फिर ट्रक का पिछला ट्राला पूरी तरह से ऊपर उठ जाता है और सामने नजर आता है तहखाना। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वो आंध्रप्रदेश से गांजे की ये खेप ला रहे थे और इसे राजस्थान में खपाया जाना था। पकड़े गए दोनों आरोपियों के नाम गोवर्धन सूर्यवंशी निवासी असाड़ी गांव जिला उज्जैन और ईश्वर लाल चंद्रवंशी निवासी आगर हैं।
Published on:
10 Aug 2024 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअगार मालवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
