
आगर मालवा. आगर मालवा में एक तेज रफ्तार पिकअप ने घर के बाहर खेल रही 4 साल की बच्ची की जान ले ली । घटना जिले के सुंडी गांव की है जहां शुक्रवार की दोपहर बच्ची घर के सामने खेल रही थी तभी तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। परिजन बच्ची को घायल हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुस्साए परिजन ने बच्ची की मौत के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा किया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिजन को समझाईश देकर शांत कराया।
घर के सामने खेल रही थी बच्ची
सुंडी गांव में रहने वाले चितर सिंह बंजारा की 4 साल की बेटी दीक्षा शुक्रवार की दोपहर अपने घर के सामने खेल रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से आई पिकअप गाड़ी ने दीक्षा को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दीक्षा मौके पर ही गिर गई और आसपड़ोस के लोगों की मदद से माता-पिता उसे लेकर जिला अस्पताल आगर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने बच्ची दीक्षा को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत से गुस्साए परिजन ने अस्पताल में हंगामा शुरु कर दिया। अस्पताल में हंगामे की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह परिजन को शांत कराया।
पिकअप ड्राइवर फरार, तलाश जारी
हंगामा कर रहे परिजन को किसी तरह समझाकर पुलिस ने शांत कराया और बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द किया। पुलिस ने चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है । फिलहाल आरोपी पिकअप चालक फरार है, वहीं इस घटना के बाद सुंडी गांव में मातम का माहौल है और हर कोई घटना से हैरान है। बच्ची दीक्षा के माता-पिता को गहरा सदमा लगा है और वो इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि कुछ देर पहले तक घर के बाहर खेल रही दीक्षा अब इस दुनिया में नहीं हैं।
देखें वीडियो- केबिन में हुई कुर्सी तोड़ लड़ाई
Published on:
17 Mar 2023 06:29 pm

बड़ी खबरें
View Allअगार मालवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
