
नासा से छोड़े गए सैटेलाइट
नलखेड़ा. मध्यप्रदेश के कई भागों में 3 फरवरी की रात रहस्यमय रोशनी आकाश में दिखाई दी थी। यह नजारा एक चमकीले बिंदुओं की लाइन की तरह दिखा। इस पर लोगों ने वीडियो बनाकर इसे अंतरिक्ष यान, मिसाइल, उल्कापिंड या दूसरे ग्रहों के यान यानि यूएफओ होने तक की आशंका जाहिर कर दी। यह रोशनी पूरे विश्व में अलग-अलग समय देखे जाने पर चर्चा और सुर्खियों का कारण बनी रही। यही आकृति मप्र व अन्य राज्यों में 7 फरवरी की सुबह और शाम को आकाश में फिर से दिखाई देने वाली है। हालांकि ये दूसरे ग्रहों के यान यानि यूएफओ नहीं बल्कि नासा के सैटेलाइट हैं.
आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा की संस्था इनोवेशन वर्कशॉप प्रदेश के बच्चों और लोगों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास के लिए कार्य कर रही है. इनोवेशन वर्कशॉप के शैलेंद्र कसेरा ने बताया कि रात को आकाश में चमकीले बिंदुओं की रेखा या लाइन के रूप में एक छोर से दूसरे छोर तक बिना किसी आवाज के जाती हुए रहस्यमय रोशनी दूसरे ग्रहों के यान यानि यूएफओ नहीं थे. दरअसल ये अमरिकी कंपनी स्टारलिंक के उपग्रहों या सैटेलाइटस का समूह था। इसे फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से फाल्कन 9 रॉकेट द्वारा 53 के समूह में प्रक्षेपित किया गया था। जब भी इनको लांच किया जाता है, तो कुछ दिनों के लिए ये निचली कक्षाएं में होने से लाइनों में चमकते हुए दिखाई देते हैं।
सैटेलाइटस को प्रक्षेपित किए जाने के बाद लोगों को आकाश में प्रकाश का एक अजीब पैटर्न दिखाई देता है, जो आकाश में यात्रा करने वाली तारों की ट्रेन के समान होता है। इसे स्टारलिंक ट्रेन या स्काय ट्रेन भी कहते हैं। कसेरा ने बताया घटना से बिना डरे या आतंकित हुए लोग नग्न आंखों से इसका आनंद ले सकते हैं।
7 फरवरी को सुबह दिखाई देने वाले सैटेलाइटस अन्य की अपेक्षा अधिक स्पष्ट दिखाई देंगे। इससे पूर्व 6 फरवरी मंगलवार सुबह 5.24 बजे सैटेलाइटस 1 मिनट के लिए आकाश में उत्तर-पूर्व से पूर्व दिशा की ओर जाते हुए दिखाई देंगे। रात 8.6 बजे भी इन्हें देख सकते हैं। इसमें सैटेलाइटस दक्षिण-पश्चिम दिशा में 5 मिनट के लिए दिखाई देंगे। 7 फरवरी को सुबह 5.49 बजे सैटेलाइटस 2 मिनट के लिए दक्षिण से दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर जाते दिखेंगे. इसके बाद शाम 6.58 बजे भी दक्षिण-पूर्व से पूर्व दिशा की ओर जाते 3 मिनट के लिए दिखाई देंगे।
Published on:
05 Feb 2023 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअगार मालवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
