
ban,union,
तनोडिय़ा. संघ की नित्य लगने वाली 1 घंटे की शाखा में व्यक्ति का निर्माण होता है। इसलिए संघ का मूलमंत्र शाखा ही है। यह बात राष्ट्र जागरण शिविर के समापन पर संघ के स्थापना की पृष्ठभूमि के विषय पर आए मुख्य वक्ता के रूप में जिला शारीरिक प्रमुख महेंद्रसिंह जोधा ने कही। बात को आगे बढ़ाते हुए महेंद्रङ्क्षसह ने कहा कि संघ को मिटाने ले लिए दमनकारियों ने 3 बार प्रतिबंध लगाया गया और हजारों कार्यकर्ताओं को पकड़कर जेल भी में भेज दिया गया। इसके बाद भी इस पवित्र राष्ट्रभक्त संगठन का कोई भी कार्य नहीं रुका सका । अनवरत भारत माता की जय बोलने का कार्य हो रहा है।
आगर जिला के सहकार्यवाह
मंच पर आगर जिला के सहकार्यवाह भैरूसिंह दसावत, तहसील कार्यवाह लाखनसिंह सोलंकी ंमौजूद थे। इस शिविर में तनोडिय़ा मंडल के 5 गांवों के कार्यकर्ता मौजूद रहे। शिविर शनिवार शाम 7 बजे से शुरू हुआ। समापन रविवार दोपहर 1 बजे हुआ। संघ की शारीरिक व बौद्धिक गतिविधियों में स्वंयसेवकों ने भाग लिया।
अलग-अलग 4 सत्र हुए। प्रथम सत्र में सबल समाज कैसे बने इस पर चर्चा की गई। द्वितीय सत्र गांव की चुनौतियां व समाधान, तृतीय सत्र मंडल की कार्ययोजना व अंतिम सत्र में संघ स्थापना की पृष्ठभूमि से उपस्थित स्वयंसेवकों को अवगत कराया। मुख्य शिक्षक रवि जाधव व प्रार्थना प्रमुख अभिषेक राठौर रहे। तहसील शारीरिक प्रमुख गोपाल व्यास, तहसील समरसता प्रमुख अंतरसिंह गुर्जर आदि मौजूद थे।
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें हल करें
आगर-मालवा. सोमवार को कलेक्टोरेट में कलेक्टर अजय गुप्ता की अध्यक्षता में लंबित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने लंबित समयावधि पत्रों की विभागवार की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को सभी प्रकार के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी सीएम हेल्प लाईन अंतर्गत लेवल-1 से 4 तक की लंबित शिकायतों का आवेदक की पूर्ण संतुष्टि के साथ निराकरण करें। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्ययोजना अनुरूप एकात्म यात्रा के पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए। बैठक में विभिन्न विभागो के विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
Published on:
02 Jan 2018 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअगार मालवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
