
आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा और आस-पास के जिलों में डेंगू-वायरल बुखार से रविवार को 22 लोगों की मौत हो गई। जिसमें एटा और मैनपुरी जिले की स्थिति बेहद खराब है। एटा जिले के 10, मैनपुरी जिले के 8, फिरोजाबाद जिले के दो, आगरा और कासगंज जिले के दो-दो मरीज शामिल हैं।
एटा की हालत बेहद खराब
डेंगू और वायरल बुखार से हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एटा जिले के जलेसर इलाके के लोहचा नाहरपुर गांव के रहने वाले रसूल खां की बुखार से रविवार को मौत हो गई। गढ़ी सलूकापुर गांव के रहने वाले विपिन, नाहरपुर के रहने वाली शकुंतला, शेरगंज मोहल्ला की रहने वाली आफमीन, कायस्थान मोहल्ला की रहने वाली शीतल और तारादेवी ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा जलेसर के डेंगू से पीड़ित गांव गनेशपुर के रहने वाले ओमप्रकाश आगरा ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। इसके अलावा सुरेश की मौत आगरा में इलाज के दौरान हो गई।
मैनपुरी की स्थिति चिंताजनक
वहीं मैनपुरी जिले की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है। ज्योती के रहने वाले अजय कुमार, बेवर की रहने वाली शिल्पी देवी की पांच दिन पूर्व जन्मी बेटी, भोगांव के चौधरी मोहल्ला के झम्मन लाल शाक्य, इसी मोहल्ले के अंश, मिश्राना के रहने वाले शिवशंकर, रसूलाबाद के रहने वाले मानपाल सिंह और तुलसीराम शाक्य की बुखार से मौत हो गई है।
कासगंज में बढ़ता प्रकोप
कासगंज जनपद में डेंगू और वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को डेंगू से एक लड़की की मौत हो गई। लड़की का इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था। किशोरी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कासगंज जनपद में डेंगू से मरने वालों की संख्या 95 हो गई है।
फिरोजाबाद में दो मरीजों की मौत
अगर फिरोजाबाद की बात करें तो यहां के दो मरीजों की मौत हुई। नगला नत्थी गांव की रहने वाली उषा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। महिला को बुखार कई दिनों से आ रहा था। जिले में एक अन्य मरीज की बुखार से मौत हुई है।
Published on:
18 Oct 2021 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
