
एक लाख नसबंदी ऑपरेशन पर एक की मौत!
आगरा। पुरुष और महिला नसबंदी पर विश्वास कायम रखने के लिए परिवार नियोजन इन्डैमिनिटी योजना को लागू किया गया। अगर नसबंदी असफल होती है तो सरकार की तरफ से दो गुना धनराशि दी जाएगी। अब असफल नसबंदी वालों को 30 हजार के बजाय 60 हजार रुपये दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें
धनराशि बढ़ाई गई
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और नोडल अधिकारी डॉ. रचना ने बताया कि नसबंदी अपनाने वाले पुरुष को तीन हजार और महिला को दो हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिए जाते हैं। अभी तक नसबंदी असफल होने पर दंपत्ति को योजना के तहत 30 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाता था। शासन से जारी किए नए दिशा-निर्देश के अनुसार,अब इस धनराशि को बढ़ाकर दो गुना कर दिया। अब असफल नसबंदी पर मुआवजे के तौर पर 60 हजार रुपये दिए जाएंगे। धनराशि का 60 प्रतिशत अंश केंद्र और 40 प्रतिशत अंश राज्य सरकार देगी। अप्रैल 2019 के बाद हुई नसबंदी के असफल मामलों को शामिल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
नसबंदी के बाद मौत पर चार लाख रुपये
नसबंदी के बाद अस्पताल या घर में सात दिन के अंदर लाभार्थी की मृत्यु होने पर आश्रित को दो लाख रुपये दिए जाते थे। इसे बढ़ाकर अब चार लाख कर दिया गया है। आठ से 30 दिन के भीतर मौत होने पर 50 हजार के स्थान पर एक लाख रुपये की क्षतिपूर्ति धनराशि दी जाएगी।
यह भी पढ़ें
दीवारों पर पेटिंग कराकर होगा प्रचार-प्रसार
उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन इन्डैमिनिटी योजना के प्रचार-प्रसार के लिए जिले की सभी स्वास्थ्य इकाईयों में दीवार पेंटिंग कराई जाएगी, जिससे लोगों को जागरूक किया जा सके।
पुरुष नसबंदी कम
बता दें कि नसबंदी को लेकर अभी तक तमाम प्रकार के भ्रम हैं। स्वास्थ्य विभाग इन्हें दूर करने का प्रयास कर रहा है। पुरुष अपनी नसबंदी कराने से बचते हैं, जबकि यह सबसे आसान है। स्वास्थ्य विभाग प्रयास कर रहा है कि पुरुष अपनी नसबंदी के प्रति जागरूक हों।
Published on:
13 Jan 2020 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
