
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा. फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को जेल से रिहा किया गया। जैसे ही वह आगरा की केंद्रीय जेल (Central Jail Agra) से बाहर आए तो वहां पहले से मौजूद उनके प्रशंसकों की भीड़ उनके जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान किसी नेता की तरह अभिषेक बच्चन ने लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान हर कोई उनके पास जाने को बेताब नजर आया। अब आप सोच रहे होंगे की अभिषेक बच्चन जेल कब गए तो आइये हम आपको बताते है कि यह सीन उनकी आगामी फिल्म दसवीं ( Film Dasvi) का है, जिसमें वह नेता का किरादान निभा रहे हैं। आगरा के साथ ही अभिषेक बच्चन ने इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ और ग्रेटर नोएडा में भी की है।
बता दें कि आगरा में पिछले दिनों अभिषेक बच्चन और यामी गौतम ( Yami Gautam ) स्टारर फिल्म दसवीं की शूटिंग चल हुई थी। इस फिल्म में अभिषेक एक कद्दावर नेता गंगाराम चौधरी का किरदार निभा रहे हैं। इसी कड़ी में अप्रैल माह में आगरा की केंद्रीय जेल के बाहर उनके जेल से रिहा होने का सीन शूट किया गया था। जैसे ही अभिषेक बच्चन नेता गंगाराम चौधरी के किरदार में जेल से बाहर आए तो वहां शूटिंग के लिए जुटाई गई भीड़ ने गंगाराम चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर नेता ने अपनी जनता का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
बता दें कि उस दौरान आगरा केंद्रीय कारागार को हरित प्रदेश की केंद्रीय जेल का रूप दिया गया था। जेल के गेट के ऊपर हरित प्रदेश का लोगों भी लगाया गया था। इस दौरान वहां पहुंचे अभिषेक बच्चन के प्रशंसकों ने बताया कि उन्हें भीड़ के लिए बुलाया गया था। इससे उनकी शूटिंग के साथ अभिषेक बच्चन को देखने की ख्वाहिश भी पूरी हो गई। लोगों ने बताया कि भीड़ के लिए आवास विकास कालोनी सेक्टर-16 के अलावा आसपास के लोगों को शूटिंग के लिए बुलाया गया था।
इसके बाद लख्रनऊ और ग्रेटर नोएडा में फिल्म दसवीं की शूटिंग की गई है। लखनऊ में जहां कोरोना काल में भीड़ के चलते शूटिंग को रोकना पड़ा। वहीं ग्रेटर नोएडा में अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म की दूसरी एक्ट्रेस निम्रत कौर का सीन फिल्माया गया। जैसे ही अभिषेक बच्चन निम्रत कौर के साथ ग्रेटर नोएडा के खेतों में उतरे तो उन्हें देखने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ जुट गई। इस दौरान हर कोई अभिषेक बच्चन की एक झलक पाने को बेताब नजर आया।
Updated on:
05 Aug 2021 08:48 pm
Published on:
14 Mar 2021 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
