23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pooja Batra ने पति नवाब शाह संग किया ताज का दीदार, गुलाबी लिबास देख फैंस हुए दिवाने

Actress Pooja Batra पति नवाब शाह के साथ शनिवार को Tajmahal का दीदार करने पहुंचीं। जहां पूजा बत्रा के गुलाबी लिबास को देख फैंस ताज भूल उन्हें निहारने लगे।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

lokesh verma

Oct 08, 2022

actress-pooja-batra-and-nawab-shah-in-agra.jpg

Puja Batra ने पति नवाब शाह संग किया ताज का दीदार, गुलाबी लिबास देख फैंस हुए बोल्ड।

फिल्म अभिनेत्री पूजा बत्रा (Actress Pooja Batra) शनिवार को अपने पति नवाब शाह के साथ ताजमहल (Taj Mahal) का दीदार करने पहुंचीं। पूजा बत्रा के गुलाबी लिबास को देख फैंस ताजमहल देखने भूल गए और उन्हें निहारने लगे। हालांकि पूजा बत्रा ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया। इस दौरान लोगों ने पूजा बत्रा के साथ जमकर सेल्फी ली। बताया जा रहा है कि पूजा बत्रा को सुबह ही ताजमहल पहुंचना था, लेकिन बारिश के चलते वह काफी देरी से पहुंचीं। इसके बाद उन्होंने पति के साथ ताजमहल देखा और अलग-अलग अंदाज में अपनी फोटो खिंचाई।

पूजा बत्रा शनिवार सुबह करीब 11 बजे ताजमहल पहुंची। 6 फीट लंबी पूजा बत्रा गुलाबी ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। उन्हें देखते हुए ताजमहल पहुंचे लोग संगमरमरी इमारत छोड़ उन्हें ही निहारने लगे। वहीं, पूजा बत्रा ने भी लोगों को मायूस नहीं किया। उन्होंने लोगों की तरफ हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। बताया जा रहा है कि पूजा बत्रा एक निजी कार्यक्रम में पति नवाब शाह के शिरकत करने आगरा पहुंची थीं।

यह भी पढ़े - अयोध्या दीपोत्सव 2022 में दिखेगा कमाल, इस बार देर तक रोशनी बिखेरेंगे नए दीये

2019 में की थी नवाब शाह से शादी

बता दें कि पूजा बत्रा कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू अनिल कपूर के साथ फिल्म विरासत से किया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में की। 2002 में डॉ. सोनू अहलूवालिया से शादी की और वह पति के साथ अमेरिका में बस गईं। 9 साल बाद किसी बात को लेकर पूजा और सोनू का तलाक हो गया। फिर 2019 में उन्होंने नवाब शाह से शादी की।

यह भी पढ़े - राम मंदिर निर्माण को देखने पहुंचे टाटा ग्रुप के चेयरमैन चंद्रशेखरन

घूमने के शौकीन हैं पूजा बत्रा और नवाब शाह

पूजा बत्रा और उनके पति नवाब शाह दोनों ही हेल्थ कॉन्शियस हैं। इसके साथ ही दोनों घूमने के भी शौकीन हैं। पूजा और नवाब की केमिस्ट्री को उनके प्रशंसक भी काफी पसंद करते हैं। इसके अलावा दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।