19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Yamuna express way accident मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गठित की उच्चस्तरीय जांच कमेटी, 24 घंटे में सौंपेगी रिपोर्ट

आगरा बस हादसे की चांज के लिए कमिश्नर की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय जांच कमेटी 24 घंटे में सौंपेगी रिपोर्ट। जांच कमेटी में मंडलायुक्त आगरा अनिल कुमार तृतीय, आईजी जोन ए. सतीश गनेश और यूपीएसआरटीसी के एमडी धीरज साहू शामिल हैं।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Amit Sharma

Jul 08, 2019

cm yogi

cm yogi

आगरा। यमुना एक्‍सप्रेस वे पर हुए भीषण हादसे के बाद पीड़ितों का हाल जानने के लिए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा और प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह आगरा पहुंचे। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह भी साथ रहे वहीं आगरा के तमाम जनप्रतनिधि और भाजपा नेता भी घटना स्‍थल पर पहुंचे। डिप्टी सीएम और परिवहन मंत्री सबसे पहले घायलों से मिलने के लिए सीधे ट्रांस यमुना कॉलोनी स्थित कृष्‍णा हॉस्पिटल पहुंचे। यहां पत्रकारों से बात तरते हुए डिप्‍टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि 24 घंटे में उच्‍च स्‍तरीय कमेटी जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी।

यह भी पढ़ें- Agra Bus Accident: राष्ट्रीय राजमार्ग - 2 पर बड़ा हादसा, डबल डेकर बस झरना नाले में गिरी, 29 लोगों की मौत

डिप्टी सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित की गई है। जांच कमेटी में मंडलायुक्त आगरा अनिल कुमार तृतीय, आईजी जोन ए. सतीश गनेश और यूपीएसआरटीसी के एमडी धीरज साहू शामिल हैं। डिप्टी सीएम ने बताया कि दुर्घटना के कारण और तमाम पहलुओं पर चांज कर यह कमेटी 24 घंटे के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट देगी।

यह भी पढ़ें- Agra bus accident में मृत 29 में से 17 की पहचान, यहां देखें सूची

इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने बताय़ा कि हादसे में 29 लोगों की मौत हुई है वहीं 23 लोग घायल हुए हैं। 10 घायलों का एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। वहीं 13 लोगों का चौहान हॉस्पीटल में भर्ती हैं। मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद और घायलों का सरकार की तरफ से संपूर्ण इलाज कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- Agra Bus Accident: जिसने भी हादसे का मंजर देखा, अपने आंसू रोक न पाया, जानिए अब तक का पूरा घटनाक्रम...