1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Agra News: क्या आप मेरे साथ रोमांस करेंगे, बस इतना कहकर लड़की ने युवक से ठगे डेढ़ लाख रुपए

Agra News : युवक ने पुलिस से बताया कि लड़की ने वीडियो कॉल पर अपने कपड़े उतारने शुरू किए और मुझे भी पतलून उतारने को कहा।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Adarsh Shivam

Apr 01, 2023

Agra girl cheated 1.5 lakh from a young man by making a video call

प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली के नावेद खान को उसके मोबाइल फोन पर व्हाट्सऐप पर मैसज मिला, इसमें लिखा था कि ‘‘क्या आप मेरे साथ रोमांस करना चाहेंगे? ‘हां’ या ‘ना’ में जवाब दीजिए। नावेद ने जैसे की ‘हां’ में जवाब दिया, उसे एक लड़की ने वीडियो कॉल आया। जिसने खुद को आगरा की रहने वाली पूजा बताया।

युवक ने पुलिस से बताया, “‘लड़की ने वीडियो कॉल पर अपने कपड़े उतारने शुरू किए और मुझे भी पतलून उतारने को कहा। मैंने अपने कपड़े पूरी तरह नहीं उतारे, लेकिन उसने इसे रिकॉर्ड कर लिया। बाद में मुझे व्हाट्सऐप मैसेज किया कि वे मेरी रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर डालने वाले हैं।”

साइबर प्रकोष्ठ का अधिकारी बनकर किया कॉल
युवक ने पुलिस से बताया, “मैंने डर से अपने व्हाट्सऐप अनइंस्टॉल कर दिया। सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स को भी डिलीट कर दिया, लेकिन अगले दिन मुझे एक व्यक्ति का फोन आया। व्यक्ति ने मुझसे कहा कि वह दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ का अधिकारी है। उसने कहा कि उसे मेरे खिलाफ एक शिकायत मिली है। जिसके आधार पर वह वारंट जारी करने वाला है।”

वीडियो डिलीट कराने के लिए दूसरे व्यक्ति से बात करने को कहा
युवक ने पुलिस से बताया, “शिकायत की अधिक जानकारी के लिए उस व्यक्ति ने वीडियो कॉल करने को कहा, इस वजह से फिर अपने फोन में व्हाट्सऐप डाउनलोड किया और उससे बात की। बाद में उस व्यक्ति ने वीडियो डिलीट कराने के लिए मोनू पांचाल नाम के व्यक्ति से बात करने को कहा।”

यह भी पढ़ें : गवर्मेंट फंड से चल रहे मदरसों में क्या पढ़ाया जा रहा है? हाईकोर्ट ने योगी सरकार से मांगा जवाब

युवक ने पुलिस को आगे बताया, “जब पांचाल को फोन किया, तो उसने इस काम के लिए 21,800 रुपए मांगे। उसने यह भी वादा किया कि यह धन बाद में लौटा दिया जाएगा। पांचाल ने मुझे एक्सिस बैंक के एक खाते का विवरण भेजा, जो जतिन कुकरेजा के नाम पर था।”

व्यक्ति ने 64,500 रुपए भेजने को कहा
युवक ने पुलिस से बताया, “मैंने पैसे भेज दिए लेकिन मुझसे उतनी ही राशि तीन बार यानी कुल 64,500 रुपए भेजने को कहा गया। क्योंकि तीन और वीडियो भी डिलीट करने थे। मुझे यह राशि एचडीएफसी बैंक के एक अन्य खाते में जमा करने को कहा गया, जो रामगोपाल के नाम पर था।”


यह भी पढ़ें : यूपी के नए DGP बोले- हम माफियाओं को औकात में रखेंगे, जानिए कौन हैं ये?

डेढ़ लाख रुपये और मांगे
युवक ने पुलिस से बताया, “कुछ समय बाद फिर से पांचाल का फोन आया। पांचाल ने कहा कि उसने साइबर प्रकोष्ठ अधिकारी को इस मामले को लेकर एक ईमेल लिखा है और युवक को अधिकारी से बात करनी चाहिए। इसके बाद मैंने जब साइबर प्रकोष्ठ के अधिकारी को फोन किया, तो उसने मुझसे डेढ़ लाख रुपये और मांगे।"

युवक ने पुलिस से बताया, “मेरे अनुरोध करने पर उसने रकम कम कर दी और मैंने उसे पैसे दे दिए, लेकिन वह बार-बार और रकम मांगने लगा। इसके बाद पुलिस में मामला दर्ज कराने के सिवा कोई चारा नहीं बचा। पुलिस ने इस संबंध में FIR दर्ज कर ली है।”