
आगरा ताज कार रैली
आगरा। बहुप्रतीक्षित ”द आगरा ताज कार रैली“ का शुभारंभ जिलाधिकारी गौरव दयाल व एसएसपी अमित पाठक ने होटल क्लार्क शिराज से किया। पहले दिन रैली 60 किमी की रही। होटल क्लार्क शिराज से शुरू होकर आगरा किला होती हुई फतेहाबाद रोड, ताजनगरी फेस-2 व मॉल रोड तथा जीत सिंह स्टेडियम तक गयी। यह रैली शाम पांच बजे से शुरू होकर रात्रि 11 बजे तक चली। यह नाइट लेग था। प्रतिभागियों के लिए यह काफी अच्छा अनुभव रहा, क्योंकि रात को दिखता कम है और लोग नहीं होते। रास्तों पर लाइट कम होती है और बहुत ध्यान से चलाना पड़ता है। 14 अप्रैल को रैली सुबह छह बजे से शुरू होकर छह बजे तक चलेगी।
मेला जैसा माहौल
इससे पहले सुबह से होटल क्लार्क शिराज पर प्रतिभागियों व गाड़ियों की लाइन लग गई। मेले जैसा माहौल हो गया। गाड़ियों की स्क्रूटनी की गई। एफएमएससीआई की ओर से तरूण राय जयपुर से, मानिक मिनोचा इंदौर से, आदिल दिल्ली से चीफ स्क्रूटनियर के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने प्रतिभागियों की सीट बेल्ट, हैड रेस्ट, टायर, सेफ्टी ट्राई एंगल, फस्र्ट ऐड किट, हैण्डब्रेक, फायर एस्ट्रिसर, हैडलाइट, ब्रेक लाइट, इण्डिकेटर, वाइपर, हार्न, रेयर व्यू मिरर चेक किया। यह भी सुनिश्चित किया कि प्रतिभागी का नाम व उसका ब्लड ग्रुप का स्टिकर गाड़ी में लगा है कि नहीं।
74 टीमों के 200 प्रतिभागी
रैली में 74 टीमों के 200 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। लॉयन्स ऑरम की ओर से सबसे अधिक 8 टीमों ने भाग लिया है। लॉयन्स आइडियल की ओर से 6 टीमों ने भाग लिया। इण्डियन आर्मी की ओर से 6 टीमों ने भाग लिया है। इण्डियल ऑयल कॉरेपोशन की ओर से 5 टीमों ने हिस्सा लिया है। 7 महिलाओं की टीम ने प्रतिभाग किया है। आगरा की ओर से 35 टीमों ने हिस्सा लिया है। अन्य टीमें कलकत्ता, दिल्ली, दुबई, इंदौर, चड़ीगढ़, मुंबई, कानपुर, अहमदाबाद, चेन्नई आदि शहरों से आयी हैं। इसमें गाड़ियों में जीप, र्फोचूनर, पजेरो, होण्डा सिटी, थार, जिप्सी, ऑल्टो आदि हैं।
ये रहे मौजूद
शाम चार बजे से ड्राइवर्स ब्रीफिंग की गयी। प्रतिभागियों को इस रैली के रूल्स रेगुलेशन रोड बुक से कोई बदलाव व सेफ्टी इंन्फोरमेशन व रैली के स्पेशल रूल्स के बारे में सुदेव बरार ने प्रतिभागियों को बताया। रैली के चीफ स्टुवर्ट आदिल हैं। इस मौके पर जिला वन अधिकारी मनीष मित्त, यूपी टूरिज्म की तरफ अमित, मोटर स्पोर्टस क्लब की ओर से हरविजय सिंह वाहिया, राजीव गुप्ता, राममोहन कपूर, प्रशांत जैन, हेमन्त जैन, अर्पित अग्रवाल, अमित मित्तल, करन अग्रवाल, सुदेव बरार, रचित अग्रवाल इन्कारनेशन स्पोर्ट की ओर सुदेव बरार व अल्का बरार व उनकी टीम प्रमुख रूप मौजूद थे।
Published on:
13 Apr 2018 11:07 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
