
आगरा-जयपुर हाइवे पर है जानलेवा कट, हादसे में घायल हुए एयरफोर्स दंपित
आगरा। आगरा जयपुर हाइवे गांव महुअर पर न्यू दक्षिणी बाईपास पर चढने के लिए एक जानलेवा कट बना हुआ है। जिसके कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे है। शु्क्रवार सुबह इसी कट के कारण एयरफोर्स दंपति की कार में एक मिनी ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए आगरा भेज दिया।
ये है घटना
आगरा एयरफोर्स में तैनात सन्दीप अपनी पत्नी के साथ अपनी कार नंबर एम एच 02 सी जेड 8480 से शुक्रवार सुबह 11 बजे भरतपुर से लौटकर आगरा आ रहे थे। कार को उनका चालक टाटा गेट निवासी अरून कुमार चला रहा था। तभी रास्ते में गांव महुअर पर जयपुर हाइवे पर स्थित कट पर आगरा की तरफ आ रहे मिनी ट्रक ने यूटर्न लेते समय उनकी कार में टक्कर मार दी। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में संन्दीप के सिर में तथा पत्नी की कमर में गंभीर चोट आ गई। चालक भी घायल हो गया।
इलाज के लिए भेजे घायल
हादसे के बाद सभी बेहोश हो गए। चीखपुकार की आवाज सुनकर मौके पर राहगीरो की भीड लग गई। सूचना पर किरावली चौकी इंचार्ज किरपाल सिंह मौके पर आ गए। पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए आगरा भेज दिया। वहीं मिनी ट्रक चालक मौके पर गाडी को छोडकर भाग गया। पुलिस मिनी ट्रक को चौकी पर ले गई।
महुअर पर है जानलेवा कट
वहीं जयपुर हाइवे पर स्थित यह कट काफी जानलेवा है। इसी कट से भरतपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन न्यू दक्षिणी बाईपास पर चढते है। भारी वाहन के चढते समय जयपुर हाइवे के दोनो तरफ वाहनो की कतार लग जाती है। कट के कारण आए दिन सडक हादसे हो रहे है। अभी तक दर्जनो हादसे हो चुके है। इसके बाद भी एनएचआई के अधिकारियो ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया है। ग्रामीणो ने कहा है कि वह इसकी शिकायत एसडीएम किरावली से करेगे।
इनपुट: देवेश शर्मा
Published on:
29 Nov 2019 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
