17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसा; आगरा के नीरज लवानिया और उनकी पत्नी की मौत

Ahmedabad Air India Plane Crash: अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में आगरा के नीरज लवानिया और उनकी पत्नी अपर्णा की मौत हो गई। दंपति लंदन जा रहे थे। हादसे की सूचना पर परिजनों से डीएनए जांच के लिए संपर्क किया गया है। इलाके में शोक की लहर।

आगरा

Aman Pandey

Jun 13, 2025

ahmedabad air india plane crash
ahmedabad air india plane crash (फोटो सोर्स: ANI)

अहमदाबाद में एयर इंडिया के एक विमान क्रैश में आगरा के नीरज लवानिया (51) और उनकी पत्नी अपर्णा (50) की मौत हो गई। दोनों दंपति दिल्ली से लंदन जा रहे थे। नीरज अपनी पत्नी के 50वें जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए यह यात्रा कर रहे थे। विमान की 26 ए और बी सीट पर उनका नाम बोर्डिंग लिस्ट में दर्ज है।

डोदरा में एक निजी कंपनी में काम करते थे नीरज

नीरज वडोदरा में एक निजी कंपनी में काम कर रहे थे। वह पिछले कई वर्षों से वडोदरा में अपने परिवार के साथ रह रहे थे, जबकि उनका बड़ा भाई दिल्ली में मेडिकल स्टोर चलाता है और उनका मंझला भाई सतीश अकोला में स्टेशनरी की दुकान संचालित करता है। नीरज वडोदरा में एक निजी कंपनी में काम कर रहे थे।

जिला प्रशासन ने परिजनों से किया संपर्क

दिल्ली से खबर मिलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। एसडीएम सदर सचिन राजपूत ने नीरज के परिजनों से संपर्क किया। शवों की पहचान के लिए परिजनों को डीएनए टेस्ट के लिए ले अहमदाबाद ले जाया जा सकता है।वहीं, अकोला में नीरज के घर पर पहुंचे सांसद राजकुमार चाहर ने परिवार को ढांढस बंधाया। कस्बे के लोग बताते हैं कि नीरज परिवार के किसी खास मौके या त्योहार पर ही अकोला आते थे। वह करीब 15 साल पहले वह वडोदरा चले गए थे।

अहमदाबाद से वडोदरा पहुंची बेटी

जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि नीरज और उनकी पत्नी अपर्णा की विमान हादसे में मौत की जानकारी मिली है। इस पर तत्काल एसडीएम सदर सचिन राजपूत को मौके पर भेजा गया। एसडीएम ने बताया कि उन्होंने नीरज की बेटी से फोन से बात की थी। वह वडोदरा से अहमदाबाद में हास्पिटल पहुंच गई थी। उसने बताया था कि वहां कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। यह जरूर बताया कि उनके पापा-मम्मी इसी फ्लाइट से गए थे। एसडीएम ने बताया कि इसके अलावा अभी और जानकारी नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में सूटकेस से मिला शव दिल्ली की कविता का था, सामने आया शामली कनेक्शन

28 जून को लौटना था

भाई सतीश के अनुसार नीरज के ससुराल वाले लंदन में रहते हैं। इस कारण उनका लंदन आना-जाना लगा रहता था। नीरज को घूमने का शौक था। इस बार उनका पंद्रह दिन का टूर था। 28 जून को वापस आना था। सुबह जब उनकी नीरज से बात हुई थी तब उसने कहा था कि 12 घंटे में वह लंदन पहुंच जाएंगे।

हादसे के बाद कस्बे में शोक की लहर फैल गई है। लोग नीरज के पैतृक घर पर पहुंचकर उनके परिवार को सांत्वना दे रहे हैं।