
ट्रंप की सवारी को लेकर संशय, अमेरिकी अफसरों की चाहत द बीस्ट से हो ताजमहल में एंट्री
आगरा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आगरा विजिट को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी ट्रंप के स्वागत के लिए की जा रही तैयारियों का जाय़जा ले चुके हैं। मुख्यमंत्री साफ कहा कि ट्रंप के स्वागत में कई भी चूक हुई तो अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस बीच प्रशासन के लिए ट्रंप की सवारी को लेकर निर्णय लेना मुश्किल हो रहा है।
होटल अमर विलास तक तो कोई दिक्कत नहीं है। स्थानीय अफसरों ने सीएम योगी को सुरक्षा का जो ब्लू प्रिंट दिया, इसमें अमर विलास से आगे ट्रंप को गोल्फ कार्ट से जाना है। लेकिन अमेरिकी सुरक्षा ऐजेंसियां चाहती हैं खेरिया से ताजमहल तक ट्रंप अपनी कार द बीस्ट से ही जाएं लेकिन अब तक किसी भी वीआईपी या वीवीआईपी को कार से ताजमहल जाने की अनुमति नहीं मिली है।
इसकी वजह यह है कि ताज को प्रदूषण से बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि 500 मीटर दायरे में केवल ताजमहल के आस पास के लोग और स्थानीय अफसरों की कार जा सकती है। विदेशी नंबर की गाड़ियां इस छूट में शामिल नहीं है। अब अफसरों की चिंता है कि अगर अमेरिकी अफसर अड़ गए तो कार की अनुमति कैसे मिलेगी।
हालांकि प्रशासन ने गृह और विदेश मंत्रालय के अफसरों को भी इसकी जानकारी दे दी है। विचार चल रहा है कि ट्रंप की कार को अस्थायी अनुमति दे दी जाए लेकिन इसका रास्ता अभी तक साफ होता नहीं दिख रहा है।
Published on:
20 Feb 2020 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
