
आगरा। अमेरिकन इंस्टीट्यूटी के रीजनल डायरेक्टर अमित राघव दबंगों से दहशत में हैं। 2 दिसंबर को उन पर जानलेवा हमला हुआ। इस हमले के बाद नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन पुलिस ने अभी तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है। एसएसपी कार्यालय आए अमित राघव ने बताया कि उनका घर से निकलना दुश्वार हो गया है। दबंग उन्हें रोजना जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और पुलिस कुछ भी नहीं कर रही है।
ये है घटना
ये घटना दो दिसंबर को थाना सिकंदरा क्षेत्र के नील फ्लोरेंस अपार्टमेंट की है। यहां अमेरिकन इंस्टीट्यूट के रीजनल डायरेक्टर अमित राघव परिवार के साथ रहते हैं। अमित राघव ने बताया कि दो दिसंबर की रात वे संस्थान से लौटकर घर आए थे। गार्ड रूम के पास वे लिफ्ट का इंतजार कर रहे थे, तभी वहां नशे की हालत में पवनजीत चौधरी, संजीव, रामचंद्र सिंह राना आए। उनके साथ गाली गलौज कर दी। जब अमित राघव ने विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। सरिया, लाठी डंडों से इतनी बुरी तरह अमित राघव को पीटा गया, जिससे वे लहूलुहान हो गए। इतना ही नहीं, अमित राघव की आंख पर भी प्रहार किया गया, जिसके चलते वे अब सही से देख भी नहीं पा रहे हैं।
खुलेआम घूम रहे आरोपी
अमित राघव ने बताया कि इस मामले में थाना सिकंदरा पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, लेकिन कार्रवाई कुछ भी नहीं की है। वे दो बार एसएसपी बबलू कुमार से मिले चुके हैं, लेकिन हर बार आश्वासन मिल रहा है। आरोपी खुलेआम बाहर घूम रहे हैं। उन्हें रोजाना धमकी दी जा रही हैं, जिससे वे दहशत में हैं। शुक्रवार को अमित राघव एसएसपी से मिलने कलक्ट्रेट पहुंचे, लेकिन एसएसपी से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। अमित राघव ने बताया कि आरोपी बड़ी पहुंच रखते हैं, जिसके चलते उनकी सुनवाई नहीं हो पा रही है। इतना ही नहीं, उनकी मेडिकल रिपोर्ट बनने में भी समस्या आ रही है।
Published on:
13 Dec 2019 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
