
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की बीए, बीकॉम व बीएससी की प्रवेश परीक्षा 15 अप्रैल को होगी। संयुक्त प्रवेश नियंत्रक मिन्हाज अहमद खान ने बताया है कि बीएससी की प्रवेश परीक्षा के लिए 19,838 छात्र व छात्राओं ने आवेदन किया है। यह प्रवेश परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एएमयू में 27 परीक्षा केन्द्रों के अलावा लखनऊ, कोलकाता, श्रीनगर, पटना व मेघालय में बने परीक्षा केन्द्रों पर भी आयोजित होगी।
यह भी पढ़ें
बीकॉम और बीए का प्रोग्राम
बीकॉम की प्रवेश परीक्षा के लिए 5,852 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यह प्रवेश परीक्षा एएमयू में छह परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। श्री खान ने बताया है कि बीए की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 11,024 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यह प्रवेश परीक्षा एएमयू में ग्यारह परीक्षा केन्द्रों के अलावा देश के अन्य प्रदेशों में सांय 4 से 6 बजे तक संपन्न होगी।
यह भी पढ़ें
छात्रों में योग्यता का विकास
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मल्लापुरम केन्द्र के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग द्वारा प्रबन्धन महोत्सव ‘‘सिनर्जी-1.0’’ का आयोजन किया गया। विभाग के समन्वयक सैयद अहमद साद ने अतिथियों और विभिन्न राज्यों से आये प्रतिभागियों का स्वागत किया। केन्द्र के निदेशक प्रो. अब्दुल रशीद ने अपने अध्यक्षीय भाषण में छात्रों का उत्साहवर्धन किया और इस तरह के महोत्सव और अधिक आयोजित करने का संकल्प दोहराया। महोत्सव का उद्घाटन केरला रोडवेज प्रा. लि. के कार्यकारी निदेशक सीपी कुन्हीं ने किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आज के तेज रफ्तार कारोबारी परिवेश में इस तरह के महोत्सव की अधिक आवश्यकता है। क्योंकि इससे छात्रों में योग्यता का विकास होता है।
यह भी पढ़ें
विजेताओं के नाम
प्रबन्धन महोत्सव में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये। बेस्ट मैनेजर की प्रतियोगिता में गर्वनमेंट लॉ कॉलेज कालीकट के इरफान अब्राहीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बेस्ट प्रबन्धन टीम की प्रतियोगिता इमराल्ड्स एडवांस्ड इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़ तिरुपति, आंध्रा प्रदेश के एन हरिथा और जी गोपाल कृष्ण की टीम ने जीता। इसी संस्थान की छात्रा एस तेजस्वी और के तरुण कुमार ने बिजनेस क्विज की प्रतियोगिता जीती। इसके अतिरिक्त इस्पेवी वेस्टर्न तथा गजेन्द्र सिंह आरपी की टीम ने सर्वश्रेष्ठ बिजनेस प्लान की प्रतियोगिता जीती।
यह भी पढ़ें
तहसील के संविदाकर्मी ने किया ऐसा काम , तहसील प्रशासन के उड़े होश
Published on:
13 Apr 2018 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
