
वक्फ संशोधन अधिनियम का तमाम मुस्लिम संगठन विरोध कर रहे हैं। इस बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की अपील पर आगरा के मुस्लिमों ने बुधवार की रात नौ बजे से 9:15 बजे तक यानी 15 मिनट बत्ती बंद कर नए वक्फ कानून विरोध किया।
मंटोला, ढोलीखार, घाटी मामू भांजा, नई बस्ती, नाई की मंडी, हास्पिटल रोड, जीन खाना, ताजनगरी, लोहामंडी, आजमपाड़ा, कश्मीरी बाजार आदि इलाकों में 9 बजे से 9:15 तक बिजली बंद रखी गई। सलीम ने कहा कि इस अभियान के दौरान देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के तहत आगरा में भी विरोध किया गया।
जिला स्तर पर बुधवार 30 अप्रैल को बत्ती गुल कार्यक्रम किया गया। ये वक्फ अधिनियम में हुए भेदभावपूर्ण और असंवैधानिक संशोधनों के खिलाफ है। मंटोला निवासी एक युवक ने कहा कि इसके माध्यम से पूरे देश के मुसलमान और सभी न्यायप्रिय लोग एकजुट होकर इन काले संशोधनों के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शित कर रहे हैं।
ताजनगरी निवासी सख्श ने बताया कि पूरी ताजनगरी क्षेत्र में नए वक्फ कानून के विरोध में लाइटें बंद की गईं। 15 मिनट तक कहीं कोई रोशनी नजर नहीं आई। सभी ने अलार्म लगा रखे थे। जैसे ही नौ बजे सभी ने लाइटें बंद कर दीं।
Updated on:
01 May 2025 12:36 pm
Published on:
01 May 2025 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
