31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबू गुलाबराय की जयंती आज, न्यूयार्क और कनाडा से आ रहे हिन्दी साहित्यकार

हिन्दी के मूधर्न्य साहित्यकार बाबू गुलाबराय की 130वीं जयंती मानस भवन, नागरी प्रचारिणी सभा महात्मा गांधी मार्ग आगरा में 21 जनवरी को मनाई जाएगी।

2 min read
Google source verification
बाबू गुलाबराय

बाबू गुलाबराय

आगरा। हिन्दी के मूधर्न्य साहित्यकार बाबू गुलाबराय की 130वीं जयंती मानस भवन, नागरी प्रचारिणी सभा महात्मा गांधी मार्ग आगरा में 21 जनवरी को मनाई जाएगी। बाबू गुलाबराय का जन्म इटावा में हुआ था। प्रारंभिक शिक्षा मैनपुरी में ग्रहण करने के बाद उच्च शिक्षा आगरा विश्वविद्यालय के सेन्ट जॉन्स कॉलेज और आगरा कॉलेज से प्राप्त की। बाद में साहित्य सृजन के लिए आगरा को ही चुना। बाबू गुलाबराय अपना जन्म दिवस हिन्दी तिथि के अनुसार वसंत पंचमी से एक दिन पहले मनाया करते थे। यही परंपरा आज भी चली आ रही है।

आगरा में बाबू गुलाबराय मार्ग

याद रहे कि बाबू गुलाबराय के सम्मान में भारत सरकार ने दो रुपये का डाक टिकट जारी किया था। कृतज्ञ आगरा ने उनके सम्मान में दिल्ली गेट पर एक सड़क का नाम बाबू गुलाब राय मार्ग रखा है। बाबू गुलाबराय के पौत्र और पार्षद संजय राय हर साल जन्म जयंती समारोह कराते हैं। हिन्दीसेवियों को सम्मानित किया जाता है। हिन्दी की दशा और दिशा पर सार्थक चर्चा की जाती है।

न्यूयार्क और कनाडा से आ रहे अतिथि

बाबू गुलाबराय स्मृति संस्थान, आगरा के मंत्री और बाबू गुलाबराय के पौत्र संजय राय ने बताया कि जयंती समारोह का समय अफराह्न 2.30 बजे है। जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर नवीन जैन करेंगे। जे.एस. विश्वविद्यालय, शिकोहाबाद के कुलपति प्रोफेसर हरिमोहन मुख्य अतिथि हैं। अखिल विश्व हिन्दी समिति, टोरन्टो (कनाडा) के अध्यक्ष इंजीनियर गोपाल, अखिल विश्व हिन्दी समिति (न्यूयार्क) के अध्यक्ष डॉ. मंगला विशिष्ट अतिथि होंगे

इनका होगा सम्मान

कार्यक्रम के दौरान साहित्य एवं समाज सेवा के लिए तीन विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। बाबू धर्मपाल विधार्थी सम्मान से इं. गोपाल बघेल ‘मधु’ (कनाडा) एवं डॉ. मंगला (न्यूयार्क), स्व. रामशंकर गुप्त सम्मानः मुकेश जैन, संस्थापक अध्यक्ष, सत्यमेव जयते (समाज सुधारक संस्था) तथा स्व. विनोद बिहारी तिवारी सम्मानः ब्रज खण्डेलवाल, प्रसिद्ध पर्यावरण विद् एवं यमुना शोधक को मिलेगा। हिन्दी प्रेमियों से आग्रह किया गया है कि वे बाबू गुलाबराय के जयंती समारोह में शिरकत करें।