9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आगरा में पुष्टाहार की कालाबाज़ारी पर लगेगी रोक

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मिलेंगे बार कोड युक्त पैकेट

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Feb 09, 2018

nagaur hindi news

nagaur news

आगरा। कुपोषण दूर करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र पर बांटे जा रहे पुष्टाहार को बाजार में बेचने की खबरें आई थी। पुष्टाहार की बोरियों में केंद्र से बेचने से रोकने के लिए अब आगरा में बारकोडयुक्त पुष्टाहारों का वितरण किया जाएगा। जिससे बाजार में बिक्री ना हो सके। आंगनबाड़ी केंद्रों पर भेजे जाने वाले पुष्टाहार की बारकोड पैकिंग होने से इनके कालाबाजारी पर लगाम लगेगी। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विशेष हिदायतें दी गई हैं कि यदि किसी केंद्र का पुष्टाहार बाजार में बिक्री में पकड़ा गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:1988 में आगरा के पैरा ट्रुपर्स ने मालदीव को बचाया था, पढ़िए रोमांचक कहानी

नई व्यवस्था में मिलेगा लड्डू, नमकीन
वहीं कैबिनेट द्वारा मंजूर नई ई टेंडर ड्राफ्ट की सप्लाई व्यवस्था में छह महीने से छह साल की आयु तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और 11 से 18 साल तक की आयु की किशोरियों को पुष्टाहार के रूप में आंगनबाड़ी केंद्रों पर लड्डू, नमकीन और मीठा दलिया प्रमुख रूप से सप्लाई किया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया होने का इंतजार किया जा रहा है। आगरा बाल विकास पुष्टाहार अधिकारियों का कहना है कि लखनऊ में कैबिनेट द्वारा मंजूर नए ई-टेंडर ड्राफ्ट के सप्लाई की व्यवस्था आंगनबाड़ी केंद्र तक होगी। इसमें 14 मंडलों, मंडलीय समूहों के अनुसार टेंडर की कार्रवाई और बार कोडिंग होगी। टेंडर में पुष्टाहार सप्लाई का एग्रीमेंट दो साल के लिए किया जाएगा। सप्लाई संतोषजनक पाए जाने पर इसे एक साल और बढ़ाए जाने का प्राविधान किया गया है।

ये भी पढ़ें:यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा, उत्तराखंड सरकार के सचिव के परिजन घायल

दो सौ रुपये में पुष्टाहार बेकने की आती हैं खबरें
गौरतलब है कि कई स्थानों से पुष्टाहार की पंजीरी बेचने की खबरें आती थी। ये पंजीरी की बोरियां दो सौ रुपये में बाजार में बेकी जाती थी। इसके बाद बारकोड युक्त बोरियां देने की योजना बनाई गई।