22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के नए जिला अध्यक्ष गिर्राज कुशवाह ने कहा- मैं जमीनी काम से इस मुकाम तक आया हूं, देखें वीडियो

जिन्होंने मुझे आगे बढ़ाने का काम किया है, उन्हें साथ लेकर काम करूंगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Girraj kushwaha

Girraj kushwaha

आगरा। भारतीय जनता पार्टी ने बृज क्षेत्र के आगरा जिले का अध्यक्ष पूर्व पार्षद गिर्राज कुशवाह को बनाया है। इससे पहले वे जिला महामंत्री थे। अध्यक्ष बनने के बाद गिर्राज कुशवाह ने कहा कि मैं मैं जमीनी काम से इस मुकाम तक आया हूं। सबका ध्यान रखूंगा। कुशवाह नगलपदी की तंग गलियों में रहते हैं। इस समय उनकी पत्नी नगला पदी से पार्षद हैं।

यह भी पढ़ें

भाजपा के नए जिलाध्यक्ष घोषित, यहां देखें बृज क्षेत्र की पूरी सूची

बूथ से काम शुरू किया

गिर्राज कुशवाह ने कहा- पार्टी ने मेरे पर विश्वास जताया है, विश्वास पर खरा ऊतरूंगा। मैं जमीनी काम से इस मुकाम तक आया हूं। मैं बूथ अध्यक्ष रहा, मंडल में महामंत्री रहा, मंडल में अध्यक्ष रहा, दो बार पार्षद रहा। जिले में महामंत्री रहा। संयोजक विधानसभा कहा। राजकुमार चाहर के चुनाव में लोकसभा संयोजक रहा। काम की परिवक्वता मुझे संगठन ने सिखाई है। काम को आगे बढ़ाने का काम करूंगा। किसी भी तरीके से असमंजस की स्थिति नहीं रहेगी। सामंजस्य बैठाकर काम करूंगा। जिन्होंने मुझे आगे बढ़ाने का काम किया है, उन्हें साथ लेकर काम करूंगा। संभवतः हर संगठन की अभिलाषा काम को आगे बढ़ाने की रहती है, उसे आगे बढ़ाऊंगा। अपने कार्यकर्ता साथियों को आगे बढ़ाने का काम करूंगा।

यह भी पढ़ें

Big News: बांग्लादेश में आतं की हमले के दौरान मारी गई यूपी की बेटी को तीन साल बाद मिला इंसाफ