
आगरा में बैंक लूट
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा ( agra news ) काेतवाली सदर क्षेत्र में हथियारों के बल पर बदमाशों इंडियन ओवरसीज बैंक ( bank news ) के स्टाफ काे आतंकित करके करीब 56 लाख रुपए लूट लिए. वारदात को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए. पुलिस ( agra police ) ने लूट की वारदात के बाद नाकाबंदी भी कराई लेकिन बदमाशों का कोई सुराग देर शाम तक नहीं लग पाया.
बदमाशों ने जिस वक्त लूट की इस वारदात काे अंजाम उस समय बैंककर्मी बैंक को बंद करने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान अचानक बदमाश आ धमके और बैंक स्टाफ को हथियारों के बल पर आतंकित करते हुए बंधक बना लिया. इस तरह बदमाशों ने बैंक में रखी 56.50 लाख रुपए की नकदी अपने कब्जे में कर ली और पूरे कैश बॉक्स को लेकर ही फरार हो गए. बदमाशों ने इस पूरी घटना को इतनी तेजी से अंजाम दिया कि बैंककर्मी अलार्म तक नहीं बचा पाए.
वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे ग्वालियर हाईवे और मथुरा रोड को जोड़ने वाले दक्षिणी बाइपास से फरार हो गए. आगरा एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है. प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि हथियारों के बल पर स्टाफ को आतंकित करके लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है.
Updated on:
15 Dec 2020 07:04 pm
Published on:
15 Dec 2020 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
