28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उछल-उछल कर महिलाएं लगा रही थी ठुमके; कार ने भीड़ में घुसकर डाला ‘रंग में ‘भंग’, देखें वीडियो

Car Accident Viral Video: महिलाएं जमकर डांस कर रही थीं। इस दौरान अचानक भीड़ में कार घुस गई। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Harshul Mehra

Jul 30, 2025

Car Accident Viral Video

कार ने भीड़ में घुसकर महिलाओं को रौंदा। फोटो सोर्स-X

Car Accident Viral Video: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। आगरा जिले के सिकंदरा थाना इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया। डांस कर रही महिलाओं को एक बेकाबू कार नें रौंद दिया। हादसे में कई महिलाओं के घायल होने की खबर है।

कुआं पूजन का कार्यक्रम के दौरान हादसा

बताया जा रहा है कि खड़वाई गांव में कुआं पूजन का कार्यक्रम चल रहा था, तभी एक बेकाबू इको वैन ने वहां नाच रही महिलाओं और बच्चों को टक्कर मार दी। इस हादसे में करीब 6 लोग घायल हो गए।

अनियंत्रित होकर भीड़ में जा घुसी कार

खबरों की माने तो कार्यक्रम का आयोजन दिवाकर सिंह (पुत्र परशुराम) के घर पर किया गया था। मंदिर के पास ढोल-नगाड़ों की ताल पर ग्रामीण महिलाएं और बच्चे नाच रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार वैन अनियंत्रित होकर भीड़ में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई लोग जमीन पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। साथ ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

वाहन को किया गया जब्त

घटना की सूचना मिलते ही रुनकता चौकी से पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर पुलिस ने चौकी में खड़ा कर दिया है। शुरूआती जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि गाड़ी चलाने वाला शख्स श्यामवीर (पुत्र गंगा सिंह) है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

CCTV कैमरों को खंगाल रही पुलिस

मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के पास लगे CCTV कैमरों को खंगाल कर आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।