10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कन्हैया लाल के हत्यारों का सिर कलम करने पर 2 लाख का इनाम घोषित करने वाला हिंदू संगठन खुद फंसा

उदयपुर की घटना के बाद अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने कन्हैया लाल के हत्यारों का सिर कलम करने वाले को दो लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। इसका वीडियो वायरल होते पुलिस ने संजय जाट और आठ अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

lokesh verma

Jun 30, 2022

case-registered-on-declaration-of-beheading-of-killers-of-kanhaiya-lal.jpg

उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड के विरोध में आगरा में प्रदर्शन करने वाले हिंदू संगठन के पदाधिकारी खुद ही फंसते नजर आ रहे हैं। बता दें कि घटना विरोध में विभिन्न संगठनों के लोगों ने आक्रोशित होते हुए प्रदर्शन किया था। उस दौरान अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने भी कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया था। जिसके बाद अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया था। जिसमें वह पीएम मोदी, सीएम योगी और और नूपुर शर्मा को धमकी देने वालों और कन्हैया लाल के हत्यारों का सिर कलम करने वाले को दो लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद संजय जाट समेत 8 अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।

आगरा एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट समेत आठ अन्य के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। अब इन आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कुछ लोग माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

यह भी पढ़ें - उदयपुर की घटना के विरोध में मेरठ में विहिप का उग्र प्रदर्शन, राजस्थान सरकार का पुतला फूंका

ये था पूरा मामला

दरअसल, बुधवार दोपहर को अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ उदयपुर की घटना के विरोध में कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया था। उस दौरान उनके संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की थी। प्रवक्ता संजय जाट ने सबके सामने घोषणा की थी कि कन्हैया लाल की हत्या करने वालों के जो भी सिर काटेगा, उसे संगठन की तरफ से दो लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। जबकि संगठन के लोगों ने राजस्थान सरकार को बर्खास्त करने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें - उदयपुर घटना को लेकर प्रयागराज में हाईअलर्ट, 11 टीमें गठित

बजरंग दल कार्यकर्ताओं से पुलिस की नोकझोंक

वहीं, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नामनेर कार्यालय पर हत्या रोपियों का पुतला दहन करने का प्रयास किया है। लेकिन, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पुतला छीन लिया। इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।