scriptसीएम योगी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भरेंगे युवाओं में जोश, आगरा में प्रशिक्षण वर्ग की तैयारी शुरू | cm yogi adityanath and defense minister rajnath singh will give tips to the youth in training camp of bjym at agra | Patrika News
आगरा

सीएम योगी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भरेंगे युवाओं में जोश, आगरा में प्रशिक्षण वर्ग की तैयारी शुरू

भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग आगरा में आयोजित होने जा रहा है। 6 अगस्त से शुरू होने वाले तीन दिवसीय भाजयुमो का प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग 14 सत्र में आयोजित होगा। युवा मोर्चा का नेतृत्व राष्ट्रीय प्रदेश सहित कई दिग्गज युवाओं को प्रोत्साहित करेंगे।

आगराAug 03, 2022 / 01:45 pm

lokesh verma

cm-yogi-adityanath-and-defense-minister-rajnath-singh-will-give-tips-to-the-youth-in-training-camp-of-bjym-at-agra.jpg

सीएम योगी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भरेंगे युवाओं में जोश, आगरा में प्रशिक्षण वर्ग की तैयारी शुरू।

आगरा में भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग 6 से 8 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। जिसमे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओं को तैयार करेंगे। वहीं, तीन दिवसीय कार्यक्रम के किस सत्र में भाजपा के कौन-कौन से दिग्गज मौजूद रहेंगे, ये तय होना अभी बाकी है। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल समेत युवा मोर्चा का राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व भी शामिल होगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी युवा मोर्चा ने समय मांगा है।
भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुभव द्विवेदी और शिवबीर भदौरिया ने एमजी रोड स्थित एक होटल में बताया कि इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी के साथ कई बड़े नेता पहुंचेगे। उनके साथ ही मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या और प्रदेशाध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी भी मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में मोर्चा के सभी जिलाध्यक्ष, महामंत्री भी सम्मिलित होंगे, जो प्रशिक्षण के बाद जिला स्तर पर प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करेंगे।
यह भी पढ़ें – आजादी के 75 वर्ष: कांग्रेस निकालेगी हर लोकसभा क्षेत्र में 75 किमी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’

14 सत्र में होगा प्रशिक्षण वर्ग

ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष मनीष गौतम ने बताया कि 14 सत्र में प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन होगा। वहीं इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, राष्ट्रीय प्रभारी प्रशिक्षण विभाग मुरलीधर राव युवाओं में जोश भरेंगे। यह कार्यक्रम फतेहाबाद रोड स्थित एसएनजे गोल्ड बैंकट हॉल में आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – मायावती ने उपराष्ट्रपति पद को लेकर किया ऐलान, एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को देंगी समर्थन

प्रशिक्षण वर्ग में ये विषय किए जाएंगे शामिल

वहीं, क्षेत्रीय मंत्री गौरव राजावत ने बताया कि कार्यक्रम में संगठन का इतिहास, कार्य पद्धति, कार्यकर्ता का व्यक्तित्व कैसा होना चाहिए, नए भारत की नींव में युवाओं का योगदान के साथ अन्य विषय भी भी शामिल किए जाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय नेतृत्व जुटा हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो