23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीप्ति T-20 में 100 विकेट लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी, यूपी की बेटी को सलाम

T20 Women world cup: टीम इंडिया वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। आगरा की दीप्ति शर्मा इसमें धाकड़ परफॉर्मेंस दे रही हैं। क्या आप उन्हें जानते हैं?

3 min read
Google source verification

आगरा

image

Aman Pandey

Feb 21, 2023

Dipti Sharma, T20 world cup

आगरा की दीप्ति T-20 में 100 विकेट लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

T20 world cup: टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा यूपी की आगरा की हैं। वो महिला टी20 वर्ल्ड कप में 100 विकेट लेकर पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। दीप्ति ने अपने करियर के 89वें टी-20 इंटरनेशनल मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इसी के साथ अब वह दुनिया की 9वीं महिला खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 100 या इससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं।

यह भी पढ़ें-IPL 2023: लखनऊ पहली बार करेगा आईपीएल की मेजबानी, होंगे 7 मैच


महिला टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज की अगर बात करें तो यहां वेस्टइंडीज की अनिसा मोहम्मद का नाम सबसे ऊपर है। साल 2021 तक वेस्टइंडीज के लिए खेलीं अनीसा ने 117 मैच खेलकर 125 विकेट अपने नाम किए। उनके बाद पाकिस्तान की निदा डार का नंबर है, जो 127 मैच खेलकर 121 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं। हालांकि आज हम यूपी की बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं…

T-20 World Cup: दीप्ति का यहां तक का सफर कैसा रहा
दीप्ति शर्मा का जन्म 24 अगस्त 1997 को आगरा में सुशीला और भगवान शर्मा के घर हुआ था। वह अपने भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं। उनके पिता रेलवे के मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक पद से रिटायर्ड हैं। दीप्ति ने 9 साल की कम उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।


जिद करने के बाद दीप्ति शर्मा को भाई ले गए थे स्टेडियम
दीप्ति ने एक इंटरव्यू में बताया था क‌ि उनके फैमिली में शुरू से ही क्रिकेट के प्रत‌ि लगाव था। मेरे बड़े भाई सुमित आगरा के एक्लव्य स्टेडियम में क्रिकेट की प्रैक्टिस करने जात थे। मैं हमेशा अपने भाई सुमित के साथ मैच देखने जाने की जिद करती थी।


उन्होंने कहा, “एक दिन भइया पापा के कहने पर मुझे स्टेडियम लेकर गए। मैं स्टेडियम में वहां जाकर बैठी, जहां लड़कियां प्रैक्टिस कर रही थीं। एक दम से बॉल मेरे पास आई। मैंने बोली फेंकी और बॉल सीधे स्टंप पर लग गई।”


यह देख स्टेडियम में बैठी इंडियन क्रिकेट टीम से खेल चुकी हेमलता काला दीदी ने पूछा क‌ि यह बच्चा कौन है। मेरे भाई ने डरने हुए बताया क‌ि मेरी बहन है। इसके बाद उन्होंने भाई से कहा कि मैं तेरी गारंटी नहीं ले सकती कि तू इंडियन टीम में खेलेगा या नहीं, पर हां… दीप्ति अगर स्टेडियम आए तो वो शानदार खिलाड़ी जरूर बनेगी। इसी के बाद से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू कर ‌दिया।

जानें दीप्ति ने कब किया था अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू
दीप्ति ने 16 जून से 19 जून 2021 को ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। इस मैच की दोनों पारियों में उन्होंने 29 और 54 रन बनाए थे। पहली पारी में 3 विकेट भी लिए। ये मैच ड्रॉ हुआ था।


शर्मा ने 28 नवंबर 2014 को बेंगलुरू में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने 2 विकेट लिए थे और 1 रन बनाए थे। इस मैच में भारतीय महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा था।


दीप्ति ने 31 जनवरी 2016 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने 13 रन बनाए थे और एक विकेट लिया था।


दीप्त‌ि शर्मा की उपलब्धियां
दीप्ति शर्मा और पूनम राउत ने 15 मई 2017 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 320 रनों की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी की थी। यह महिलाओं के एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार 300 से अधिक की साझेदारी थी।


दीप्ति शर्मा वनडे क्रिकेट में एक पारी में 188 रन के साथ तीसरी सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर करने वाली खिलाड़ी भी हैं।


दीप्ती को जून 2018 में BCCI ने सर्वश्रेष्ठ घरेलू वरिष्ठ महिला क्रिकेटर के लिए जगमोहन डालमिया पुरस्कार से सम्मानित किया था। दीप्‍ति को 2020 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।