19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौधरी चरणसिंह पर बनी पहली डाक्यूमेंट्री फिल्म युग पुरुष

मोटिवेशनल न्यूज: चौधरी अजीत सिंह ने फिल्म 'युग पुरुष' का विमोचन

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Jan 11, 2018

ex pm chaudhary charan singh, former primeminister chaudhary charan singh, rld, chaudhary ajit singh, jayant chaudhary, documentary film, documentary film yugpurush, yugpurush

आगरा। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जीवन पर आधारित डाक्यूमेंट्री फ़िल्म 'युग पुरुष' का विमोचन राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह व जयंत चौधरी द्वारा दिल्ली में किया। शिक्षक एवं समाजसेवी शैलेन्द्र नरवार द्वारा निर्मित एवं निर्देशित इस डाक्यूमेंट्री फ़िल्म में चौधरी चरण सिंह के जीवन जीवन संघर्ष व दर्शन को अत्यन्त ही मेहनत से प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है। इस अवसर पर चौधरी अजीत सिंह ने शैलेन्द्र नरवार के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह फ़िल्म बहुत ही उद्देश्यपूर्ण है। इस प्रकार के प्रयासों से आज के युवा अपने देश के महान व्यक्तित्वों को प्रभावी ढंग से जान सकेंगे। जयंत चौधरी ने कहा कि देश के महान व्यक्तित्वों के जीवन पर इस प्रकार की और भी फ़िल्म डाक्यूमेंट्री बनानी चाहिए।

अच्छी शिक्षा के प्रसार प्रचार
शैलेन्द्र नरवार ने बताया कि इस फ़िल्म के निर्माण का उद्देश्य अपने देश के महान व्यक्तित्वों के बारे में सभी को बताना व दिखाना है। सिनेमा एक प्रभावी माध्यम है, इसका उपयोग अच्छी शिक्षाओं के प्रचार प्रसार में किया जाना आवश्यक है। फ़िल्म में चौधरी चरण सिंह के बचपन से लेकर स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय योगदान को दिखाते हुए राजनैतिक सफर में आईं चुनौतियों और उनके समाधान का बेहतर प्रदर्शन किया गया है। सन 1952 में किसान हित में उनके द्वारा लाये गए जमींदारी उन्मूलन विधेयक का पटवारियों द्वारा विरोध व बाद में उनके दिए गए इस्तीफों को स्वीकार कर नवीन लेखपालों की भर्ती करने की घटना का प्रस्तुतीकरण अपनी अमिट छाप छोड़ता है। फ़िल्म में नागपुर अधिवेशन में नेहरूजी की सहकारी कृषि नीति के चौधरी साहब के विरोध को तथ्यों के साथ प्रभावी ढंग से दर्शकों के समक्ष रखने का प्रयास किया गया है। फ़िल्म में विभिन्न स्थानों पर चौधरी चरण सिंह के बोलते हुए उनके वास्तविक भाषणों से उनके विचारों व दर्शन को लोगों तक पहुचाने का प्रयास करती है। फ़िल्म उद्देश्यपूर्ण है और फ़िल्म में चौधरी चरण सिंह के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं को संकलित कर दर्शकों के समक्ष रखने में फ़िल्म सफल दिखाई देती है। फ़िल्म के अंत के सीन बहुत ही मार्मिक हैं। शिक्षक शैलेन्द्र नरवार विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहते हुए पूर्व में भी फतेहपुर सीकरी , इतिहास पर फ़िल्म फतेहपुर सीकरी मुग़ल राजधानी या जैन आस्था केंद्र, यमुना के प्रति जागरूकता हेतु सेव यमुना और नेत्र दान को प्रेरित करती फ़िल्म एक उम्मीद रोशनी की का भी निर्माण किया है।
ये रहे मौजूद
विमोचन के अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व पूर्व विधायक डॉ. अनिल चौधरी, किसान ट्रस्ट के भोला राम शर्मा, गोपाल सिंह, देवेंद्र नरवार, शिशुपाल सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।