
BIG NEWS चार किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ता आसान किश्तों में जमा करें बकाया बिल
आगरा। चार किलोवाट तक के घरेलू ग्रामीण और शहरी उपभोक्ताओं के 31 अक्टूबर 2019 तक के बकाया को किश्तों में जमा करने का मौका मिला है। ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने 'आसान किश्त योजना' के जरिए ग्रामीण उपभोक्ताओं को 24 मासिक किश्तों और शहरी उपभोक्ताओं को 12 मासिक किश्तों में बिल जमा करने की सुविधा देने के आदेश दिए गए हैं। तय अवधि में भुगतान करने पर उपभोक्ता का सरचार्ज भी माफ रहेगा।
एमडी डीवीवीएनएल सौम्या अग्रवाल ने बताया कि आसान किश्त योजना में 11 नवंबर से 31 दिसंबर 2019 तक पंजीकरण कराया जा सकेगा। उपभोक्ता को कुल मूल बकाए का 5% अथवा 1500 तथा वर्तमान बिल साथ में जमा करना होगा। सभी किश्तों के साथ वर्तमान बिल समय से चुकाने पर 31 अक्टूबर 2019 तक का सरचार्ज माफ हो जाएगा।
उपभोक्ता आसान किश्त योजना की जानकारी व बिल का भुगतान सभी विद्युत उपकेंद्रों, उपभोक्ता सेवा केंद्रों पर कर सकेंगे। भुगतान पर ऑनलाइन जनरेटेड रसीद मिलेगी। योजना की जानकारी टॉल फ्री नंबर 1912 पर भी प्राप्त की जा सकती है।
Published on:
06 Nov 2019 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
