
आठ घंटे रहा ब्रेक डाउन, एमडी सौम्या अग्रवाल ने एसडीओ किया सस्पेंड
आगरा। ब्रेक डाउन अटैंड करने में लापरवाही बरतना एसडीओ को भारी पड़ गया। आठ घंटे तक ब्रेक डाउन अटैंड नहीं करने वाले एस़डीओ को सस्पेंड कर दिया गया है वहीं एक्सईएन को चार्जशीट कर दिया गया है। मामले में लापरवाह अन्य कर्मचारियों को चेतावनी दी गई।
4 अक्टूबर को 220 केवी उप संस्थान सरैया (चित्रकूट) से निर्गत होने वाली लाइन सुबह 11.20 से शाम 7.20 तक ब्रेक डाउन रहा। इस लाइन से तीन 33/11 केवी के तीन उपकेंद्र भी जुड़े हुए हैं। ब्रेक डाउन के कारण इन सभी उपकेंद्रों से जुड़ें क्षेत्र में लगातार आठ घंटे बिजली नहीं आई। जन प्रतिनिधियों के जरिए मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो एसई चित्रकूट को जांच दी गई।
एसई चित्रकूट की जांच में एसडीओ मऊ राजकुमार भारतीय की लापरवाही स्पष्ट तौर पर उजागर हुई। एसई की रिपोर्ट के आधार पर प्रबंध निदेशक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीएनएल) सौम्या अग्रवाल ने एसडीओ मऊ, राजकुमार भारतीय तो तत्काल सस्पेंड कर दिया है, इसके साथ ही एक्सईएन चार्जशीट किया गया है।
Updated on:
05 Oct 2019 08:25 pm
Published on:
05 Oct 2019 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
