30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Encounter Specialist पूर्व इंस्पेक्टर को शिवसेना ने बनाया प्रत्याशी, यूपी के इस शहर में खुशी की लहर

-मदिया कटरा के रहने वाले हैं प्रदीप शर्मा।।-मिल चुका है प्राइड ऑफ आगरा सम्मान।-प्रचार करने मुंबई जाएगी लीडर्स आगरा की टीम।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

suchita mishra

Oct 05, 2019

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ प्रदीप शर्मा

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ प्रदीप शर्मा

आगरा। मुम्बई पुलिस के मुठभेड़ विशेषज्ञ (encounter specialist) जांबाज इंस्पेक्टर रहे प्रदीप शर्मा (Pradeep sharma) को शिवसेना (Shiv sena) ने महाराष्ट्र विधासनभा चुनाव (Maharashtra Election) में टिकट दिया है। उन्हें मुंबई के नाला सोपारा विधानसभा क्षेत्र (Nala sopara Assembly constituency) से प्रत्याशी घोषित किया है। उन्होंने नामांकन भी दाखिल कर दिया है। जैसे ही यह खबर उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में आई, लोगों ने खुशी जाहिर की। प्रदीप शर्मा मदिया कटरा, आगरा के मूल निवासी हैं। उन्होंने 100 से ज्यादा एनकाउंटर करके एक रिकॉर्ड बनाया है। आगरावासियों ने उन्हें प्राइड ऑफ आगरा सम्मान से नवाजा है।

यह भी पढ़ें:आजम खान के पक्ष में खड़े हुए शिवपाल यादव, भाजपा पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा...देखें वीडियो

क्या है इतिहास
महाराष्ट्र पुलिस में प्रदीप शर्मा को सब एककाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाना जाता है। एक गैंग के सफाये के आरोप पर उन्हें महाराष्ट्र पुलिस से बर्खास्त भी किया जा चुका है। बाद में जीत उन्हीं की हुई। कोर्ट के आदेश पर उन्हें फिर से पुलिस विभाग में लिया गया। प्रदीप शर्मा और उनके सहयोगियों की हिरासत में 2003 में एक संदिग्ध आतंकवादी ख्वाजा यूनुस की मौत हो गई, जिसके बाद उन्हें अमरावती ट्रांसफर कर दिया गया था। सितंबर 2017 में फरार माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर के छोटे भाई इकबाल को गिरफ्तार कर मुंबई व ठाणे में जबरन वसूली के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया था।

यह भी पढ़ें: लिफ्ट देने के बहाने युवक को साथ ले गए किन्नर, बेहोश करके काटा प्राइवेट पार्ट... जानिए पूरा मामला!

स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली
पिछले माह की नौ तारीख को प्रदीप शर्मा ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली। धुले (महाराष्ट्र) में बसे 59 वर्षीय प्रदीप शर्मा की महाराष्ट्र पुलिस में सेवा मई 2020 तक थी। अब उन्होंने राजनीति में कदम रखा है। शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संयुक्त प्रत्याशी के तौर पर वे क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे। अब तक खूंखार अपराधियों का सफाया करते रहे हैं।

आगरा के लोग जाएंगे मुंबई
लीडर्स आगरा (Leaders Agra) के महामंत्री और पूर्व पार्षद सुनील जैन (Sunil jain) का कहना है कि मुम्बई को गुंडों से निजात दिलाने वाले प्रदीप शर्मा ने आगरा का नाम रोशन किया है। अब बारी है आगरा के लोगों की। नाला सोपारा निर्वाचन क्षेत्र में अपने मिलने वालों को उन्हें भारी समर्थन देने को कहें। लीडर्स आगरा उन्हें पूर्व में प्राइड ऑफ आगरा से सम्मानित कर चुकी है। लीडर्स आगरा की टीम चुनाव प्रचार में लगेगी। उन्होंने कहा कि मुंबई में आगरा और उत्तर प्रदेश के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं। उनका सबका समर्थन प्रदीप शर्मा को मिलेगा। आगरा से बड़ी संख्या में लोग प्रदीप शर्मा के लिए चुनाव करने मुंबई जाएंगे।