20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओलावृष्टि से सैकड़ों बीघा फसल खेत में गिरी, कई किसान हुए बर्बाद, देखें वीडियो

किसानों ने सरकार से नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Dec 13, 2019

123.jpg

आगरा। मौसम का कहर किसानों पर टूटा। गुरुवार रात बारिश के बाद हुई ओलावृष्टि से सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद हो गई। ओलावृष्टि का ये कहर जब किसानों ने सुबह देखा, तो उनके होश उड़ गए। ओलावृष्टि से सरसों और आलू दोनों फसलों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों ने सरकार से नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।

ये भी पढ़ें - Weather Alert: मौसम में अचानक बड़ा बदलाव, बारिश के साथ बढ़ी सर्दी, जानिये अगले 24 घंटे के मौसम का हाल

ये फसल हुईं खराब
तहसील किरावली के विकास खंड अकोला के गांव गढ़ी विचित्रा निवासी किसान जसवंत सिंह ने 30 बीघा खेत में गेहूं तथा आलू व सरसों एवं मिर्च, दिलीप सिंह की 10 बीघा गेहू व आलू, रनधीर सिंह 10 बीघा गेहूं तथा आलू, राजेन्द्र सिंह उर्फ रज्जो नेता दो बीघा गेहूं, जगवीर ने पांच बीघा खेत में गेहूं व आलू तथा मिर्च, नरेन्द्र ने तीन बीघा गेहूं, की फसल की थी, लेकिन गुरूवार रात को बारिश के साथ हुई तेज ओलावृष्टी के कारण खड़ी फसल खेत में गिर गई है।

ये भी पढ़ें - Weather Alert: बारिश और ओलावृष्टि से सर्दी के तेवर हुए तल्ख, किसान परेशान, जानिये अगले 24 घंटे कैसे रहेगा मौसम

योगी सरकार से उचित मुआवजे की मांग
वहीं क्षेत्र के गांव गड़सानी, डावली, कराहरा, नगला सिकरवार, सगुनापुर आदि गांवों में भी सैकड़ों बीघा फसल खेत में गिर गई है। इससे किसानों की फसल खराब हो गई हैं। वहीं किसान को भारी नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया है कि बैंक तथा साहूकारों से लाखों रुपए का कर्ज लेकर फसल की थी, लेकिन फसल खराब होने से वह बर्बाद हो गए हैं। उन्होने इसकी जानकारी तहसील प्रशासन को दे दी है। इसके बाद भी राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आकलन करने नहीं आई है। किसानों ने योगी सरकार से नुकसान का उचित मुआवजा देने की मांग की है।

ये भी पढ़ें - आईपीएस बबलू कुमार को यूपी में मिला पहला स्थान, टॉप -10 में एटा, कासगंज और मथुरा के कप्तान भी शामिल

ये बोले उपजिलाधिकारी
एसडीएम किरावली महेश गुप्ता ने बताया है कि राजस्व टीम को गांव गांव भेजकर नुकसान का आंकलन कराया जा रहा है, किसानों को नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा। इनपुट: देवेश शर्मा