
Gangrape in Agra: नाबालिग से गैंगरेप के बाद एक्शन में आई पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पीड़िता रात के समय शौच के लिए घर से बाहर निकली थी और उसी दौरान युवकों ने उसे हवस का शिकार बनाया।
उत्तर प्रदेश में आगरा के पिनहट में 16 साल की किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि गैंगरेप के बाद उसका वीडियो बनाया गया और वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जा रहा था। शुरूआत में आरोपियों की तरफ से मिल रही धमकी से डरी सहमी युवती ने रेप की जानकारी परिजनों को नहीं दी लेकिन लागातार ब्लैकमेल किए जाने पर तंग आकर पीड़िता ने परिजनों को घटना की जानकारी दी।
पीड़िता के मुताबिक लगभग एक महीने पहले किशोरी रात के समय शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। उसी समय आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। वीडियो बनाकर किशोरी को धमकाया गया और किसी से ना बताने की धमकी भी दी गई।
परिजनों को जानकारी मिलने के बाद युवती को लेकर पिनहट थाने पहुंचे और मामला दर्ज किया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने 5 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। नाबालिग युवती को मेडिकल के लिए भेजा दिया गया है।
Updated on:
10 Aug 2024 06:06 pm
Published on:
10 Aug 2024 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
