
सहेली ने पैर पकड़े तो प्रेमिका ने हाथ और फिर पति ने नवविवाहिता के सीने में उतार दिया खंजर, प्रीति हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा।
आगरा के नगला हवेली में 21 मई को प्रीति हत्याकांड में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। पुलिस ने चार्जशीट में खुलासा किया है कि प्रीति के सहेली ने पैर पकड़े, प्रेमिका ने हाथ पकड़े और पति ने चाकू मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। बता दें कि प्रीति हत्याकांड में आरोपी पति उपेंद्र, उसकी प्रेमिका मोनिका और प्रीति की सहेली पल्लवी जेल में बंद हैं। इस मुकदमे में नामजद ससुराल जनों के खिलाफ भी दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज है।
दरअसल, लोहकरेरा के सिकंदरा निवासी 25 वर्षीय प्रीति की शादी 11 दिसंबर 2021 को उपेंद्र के साथ हुई थी। शादी के पांच माह बाद ही उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। उपेंद्र के पिता साहब सिंह 21 मई की रात पहली मंजिल पर सो रहे थे। वहीं 85 वर्षीय दादी दयावती नीचे वाले कमरे में सो रही थी। दादी के बगल वाले कमरे में उपेंद्र अपनी पत्नी प्रीति के साथ था। 22 मई की सुबह साहब सिंह जब नीचे उतरकर आए तो दयावती ने बताया कि उपेंद्र और प्रीति के बीच रात को झगड़ा हुआ था। साहब सिंह ने कमरे में झांककर देखा तो प्रीति लहूलुहान पड़ी थी और कमरे में उपेंद्र के साथ दो युवतियां थीं। उन्होंने ही पुलिस को फोन करके बुलाया था। पुलिस ने उपेंद्र को घटनास्थल से गिरफ्तार किया था। इसके बाद प्रीति के घरवालों ने केस दर्ज कराया था।
50 हजार के लालच में आई पल्लवी
पुलिस ने उपेंद्र से पूछताछ करने के बाद दोनों युवती मोनिका और पल्लवी को गिरफ्तार किया था। वहीं उपेंद्र से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि पल्लवी की आर्थिक स्थिति खराब है। उसको 50 हजार रुपये का लालच देकर हत्या में शामिल किया गया था। उपेंद्र अपनी प्रेमिका मोनिका से कई महीनों से कह रहा था कि पत्नी को छोड़ दूंगा, मार दूंगा। इस बात को सुनकर प्रेमिका गुस्सा होकर अपने घर चली गई थी। फिर कुछ दिनों बाद प्रेमिका और उपेंद्र प्लान बनाया। जिसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस चार्जशीट में ये सबूत शामिल
- मोनिका और पल्लवी की मोबाइल लोकेशन। फोन पर उपेंद्र से बात चीत।
- फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बाल मिले थे। शक है कि बाल हत्यारोपियों के ही हैं। अब बाल का डीएनए कराया जाएगा। कोर्ट से इसकी अनुमति ले ली गई है।
- हत्यारोपियों के कपड़ों पर खून के निशान मिले थे। कपड़ों पर लगे खून का प्रीति के खून से मिलाया जाएगा।
- हत्या जिस चाकू से हुई थी उस चाकू को पुलिस ने सबूत के तौर पर पेश किया है।
- उपेंद्र के बयान पर दोनों युवती गिरफ्तार हुई थीं।
Published on:
22 Aug 2022 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
