31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए क्या है होटल अधिराज के कमरा नंबर 305 की कहानी

सिकंदरा क्षेत्र में जिस्मफरोशी का अड्डा बन गए हैं होटल, घंटे के हिसाब से मिलते हैं होटल, कई बार पड़ चुका है छापा, जिस्मफरोशी का धंधा पकड़ा जा चुका है, फिर भी नहीं लग रही लगाम

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Oct 02, 2018

hotel

जानिए क्या है होटल अधिराज के कमरा नंबर 305 की कहानी

आगरा। स्कूल जाने की बात कहकर घर से गई छात्रा का शव होटल के कमरे में मिला। छात्रा के साथ युवक ने भी खुदकुशी की थी। दोनों के शव सिकंदरा क्षेत्र के होटल अधिराज के कमरा नंबर 305 में मिले थे। किशोरी की पहचान के बाद शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। लेकिन, होटल में प्रेमी युगल का सुसाइड एक बार फिर से पुलिस के लिए चुनौती छोड़ गया। आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में घंटे के हिसाब से होटल के कमरे मिलते हैंं। यहां के होटलों पर कई बार पुलिस का छापा पड़ चुका है, जिसमें जिस्मफरोशी पाई गई हैं। लेकिन, बावजूद इसके होटल संचालक बेधड़क होकर धंधा करते हैं।

होटल के कमरे में मिले दोनों के शव
सिकन्दरा के होटल अधिराज के कमरा नंबर 305 में में युवक कन्नौज निवासी अमित की लाश मिली थी। अमित प्राइवेट कंपनी में काम करता था। वहीं उसके साथ जो शव मिला वो नाबालिग किशोरी का था। किशोरी स्कूल जाने के लिए निकली थी। उसने सहेली से हाजिरी लगवाई और स्कूल के गेट पर वैन से उतरने के बाद युवक के साथ चली गई चली गई थी। छात्रा ने होटल के कमरे में सल्फास खाकर जान दे दी, जबकि युवक की मौत हाथ की नस काटने से हुआ है। पुलिस ने छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराया है। जबकि युवक के परिजन आगरा पहुंच रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ सकते हैं: सट्टा किंग के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, दो मामलों में मिली जमानत, लेकिन, अब पकड़े जाएंगे ये साथी

ये खबर भी पढ़ सकते हैं: फरीदाबाद से शुरू हुई प्रेम कहानी का मोहब्बत की नगरी में भयानक अंत

कई होटल हैं जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल
सिकंदरा क्षेत्र में अधिकांश होटल जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल हैं। यहां तीन सौ रुपये प्रति घंटे की दर से कमरा मिलता है। सिकंदरा का ये एरिया दिल्ली आगरा हाईवे पर है, जहां एनसीआर से आने वालों को आसानी से सस्ते होटल उपलब्ध हो जाते हैं।